पटनाः एक तरफ जहां सरकार ने महिलाओं के प्रताड़ना और दहेज हत्या को लेकर कई कानून बनाया है. वहीं, दूसरी तरफ लगातार महिलाओं की हत्या या आत्महत्या का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के रतन टोला गांव का है. जहां एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बीती देर रात आत्महत्या कर ली.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मनेर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया. मृतक महिला की पहचान 24 वर्षीय मनीषा देवी के रूप में हुई है.
महिला ने की आत्महत्या
वहीं, घटना के बाद महिला के पिता ने बताया कि अपनी बेटी की शादी 2 वर्ष पूर्व रतन टोला गांव के तनेश्वर सिंह उर्फ जटा सिंह से की थी. शादी के बाद से ही मेरी बेटी को उसके ससुराल वाले पैसे के लिए तंग करते थे और आज इसी वजह से मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना के बाद से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से पति सहित पूरे ससुराल वाले फरार हैं.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान पर पति सहित ससुराल वालों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, फरार पति और ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.