पटना: जिले में चार बच्चों की मां के साथ इश्क लड़ाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, उसके बाद एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें...इंसानियत शर्मसार: 8 महीने तक ईंट-भट्ठा पर बंधक बने थे 40 मजदूर, बर्तन बेचकर पहुंचे बक्सर रेलवे स्टेशन
बहू ने कराई सास की शादी
दरअसल, मामला धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव का है. जहां पर एक 20 साल का युवक अपने से दोगुनी उम्र की चार बच्चों की मां के साथ इश्क फरमा रहा था. जिसकी चर्चा हर जगह थी. बुधवार को दोनों को रंगे हाथ उस महिला की बहू ने पकड़ लिया और ग्रामीणों को बुलाकर उन दोनों की एक मंदिर में शादी करवा दी.
ये भी पढ़ें...युवाओं के क्रेज से हम जीतेंगे! 18+ को कोरोना टीका लगाने में बिहार अव्वल
शादी बना चर्चा का विषय
हालांकि, इस शादी को लेकर कई महिलाओं ने इसका विरोध भी किया. महिलाओं की कहना था कि पुरानी परंपरा को यह महिला खराब कर रही है. जिसकी वजह से पूरा गांव बदनाम हो चुका है. सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों के सामने यह शादी हुई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी.