पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली जाएंगे. सीएम सचिवालय से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वह अपना रूटीन चेकअप कराने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. उनका ये दौरा एक दिन का ही होगा. हालांकि चर्चा है कि इस दौरान वह वहां कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिल सकते हैं.
अचानक बना है सीएम का कार्यक्रम: नीतीश कुमार का अचानक कार्यक्रम बना है. मुख्यमंत्री 29 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे और शाम तक पटना लौट आएंगे. सीएम रुटीन चेकअप के लिए पहले भी दिल्ली जाते रहे हैं. खासकर आंख की जांच के लिए उनका दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. इस बार मुख्यमंत्री कहां चेकअप कराएंगे, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात संभव: जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मिल सकते हैं. इसके अलावे वह बीजेपी के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में कोई पुष्टि नहीं हो रही है.
प्रगति यात्रा फिलहाल स्थगित: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद 7 दिनों का शौक है. इस कारण उन्होंने अपनी यात्रा को फिलहाल रोक दिया है. आगे कब से ये यात्रा शुरू होगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
बिहार में सियासी हलचल तेज: मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा से एक बार फिर कई तरह के कयास लगने लगे हैं क्योंकि फिलहाल मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी से उनकी नाराजगी की खबरें चल रही है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जिस तरह बीजेपी के मुख्यमंत्री की इच्छा जाहिर की, उसके बाद से जेडीयू की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई. हालांकि मामला तूल पकड़ते ही विजय सिन्हा ने यू-टर्न ले लिया. उधर, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम से महागठबंधन में आने की अपील कर दी. ऐसे में अटकलें फिर तेज हो गईं हैं.
ये भी पढे़ं:
खरमास में बिहार में होगा बड़ा खेला? RJD ने दिया नीतीश कुमार को ऑफर
'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है
नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये