पटना: जिले के पालीगंज बाजार में अकलियत के नेताओं ने विरोध मार्च निकाला. यह एनआरसी, सीएए और छात्राओं से दुष्कर्म के विरोध में निकाला गया. जहां पटना-औरंगाबाद एसएच 2 पथ को घंटों जाम कर उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए.
NRC और CAA को अविलम्ब वापस लेने की मांग
पालीगंज के पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने आक्रोशित युवाओं को समझाकर सड़क जाम खत्म कराया. जिसके बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, कॉमरेड मो. अनवर हुसैन और पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार से एनआरसी और सीएए को अविलम्ब वापस लेने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
मांगपत्र में की गई मुख्य मांगें-
- गरीब और राष्ट्र विरोधी एनआरसी और सीएए को वापस लिया जाए
- देश में शांति और विकास
- कृषि उत्पादन को लाभकारी मूल्य और सब्सिडी मुहैया कराई जाए और सभी तरह के कृषि कर्ज को माफ किया जाए.
- शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा देते हुए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने के षड्यंत्र पर रोक लगाई जाए.