ETV Bharat / state

ट्रेनों में पथराव से बच्चों समेत कई यात्री घायल, अग्निपथ योजना के विरोध का उठाना पड़ा खामियाजा

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में बिहार दिनभर जलता रहा. ट्रेनों में आग लगायी गयी साथ ही पथराव भी किया गया. इस पथराव में कई यात्री घायल हुए. आरा जंक्शन में हुए पथराव (stone pelting in arrah junction) में भी यात्रियों को चोटें आईं हैं.

Many passengers injured due to stone pelting
Many passengers injured due to stone pelting
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:02 PM IST

पटना: भारत सरकार ने चार साल के लिए नई भर्ती प्रक्रिया 'अग्निपथ' की घोषणा की है. इसके विरोध की आग बिहार के कई जगहों पर देखने को मिली. बक्सर आरा ,दानापुर और पटना के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस कारण गाड़ियों का परिचालन घंटों बाधित रहा.

पढ़ें- 'अग्निपथ' पर बिहार में दूसरे दिन भी बवाल, बक्सर में रेलवे ट्रैक पर आगजनी, बाल-बाल बचे पैसेंजर


अग्निवीरों का हिंसक प्रदर्शन: दानापुर रेल मंडल अस्पताल में बुधवार को भी अग्नीपथ के विरोध में बक्सर से पटना के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर प्रदर्शन किया गया और ट्रेन पर पत्थर (Many passengers injured due to stone pelting) बरसाए गए. इसमें दर्जनों यात्री घायल (stone pelting in trains In bihar ) हो गए हैं. सासाराम से पटना आ रही सवारी ट्रेन पर भी पत्थराव किया गया. इस ट्रेन के दानापुर स्टेशन पर रुकने के बाद घायलों का इलाज स्टेशन पर मौजूद दानापुर रेल मण्डल अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने किया.

ट्रेन में पथराव से कई यात्री घायल: गंभीर रूप से घायलों को रेलवे अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. इस ट्रेन में सफर कर रहे सासाराम से पटना के यात्री रविश कुमार ने बताया कि हमारे परिवार कि महिला और बच्चे पत्थर कि चोट से घायल हुए हैं.| रेलवे अस्पताल में आठ वर्षीय दिवाकर कि मां ने बताया कि मेरे बेटे भी गंभीर रूप से घायल हैं. इन लोगों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को इस तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. इससे आम यात्री परेशान है ना कि कोई नेता.

"हम सासाराम से आ रहे थे. आरा जंक्शन में पथराव हुआ. मेरे भाई का माथा फट गया."- सोनाली, यात्री

बिहार में हिंसक हुआ प्रदर्शन: बिहार में केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ लगातार दूसरे दिन विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पथराव किया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और रेलवे पटरियों पर धरना देने वाले युवाओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. वहीं, नवादा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अरुणा देवी एक अदालत जा रही थीं, तभी उनके वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें विधायक सहित पांच लोग घायल हो गए. अरुणा ने कहा, 'प्रदर्शनकारी मेरी गाड़ी पर लगे पार्टी के झंडे को देखकर भड़क गए, उन्होंने झंडे को भी निकाल दिया. मेरे चालक, दो सुरक्षा कर्मी और निजी स्टाफ के कई सदस्यों को चोटें आई हैं.'

इन जगहों पर हुआ हंगामा: प्रदर्शनकारियों ने भभुआ और छपरा स्टेशन पर बोगियों में आग लगा दी और कई जगहों पर डिब्बों के शीशे तोड़ दिए. भोजपपुर जिला मुख्यालय आरा में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेल सेवाएं बाधित हुईं. पटना-गया, बरौनी-कटिहार और दानापुर-डीडीयू जैसे व्यस्त मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: आखिर क्यों हो रहा है इस योजना का विरोध, क्या है छात्रों की मांग



पटना: भारत सरकार ने चार साल के लिए नई भर्ती प्रक्रिया 'अग्निपथ' की घोषणा की है. इसके विरोध की आग बिहार के कई जगहों पर देखने को मिली. बक्सर आरा ,दानापुर और पटना के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस कारण गाड़ियों का परिचालन घंटों बाधित रहा.

पढ़ें- 'अग्निपथ' पर बिहार में दूसरे दिन भी बवाल, बक्सर में रेलवे ट्रैक पर आगजनी, बाल-बाल बचे पैसेंजर


अग्निवीरों का हिंसक प्रदर्शन: दानापुर रेल मंडल अस्पताल में बुधवार को भी अग्नीपथ के विरोध में बक्सर से पटना के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर प्रदर्शन किया गया और ट्रेन पर पत्थर (Many passengers injured due to stone pelting) बरसाए गए. इसमें दर्जनों यात्री घायल (stone pelting in trains In bihar ) हो गए हैं. सासाराम से पटना आ रही सवारी ट्रेन पर भी पत्थराव किया गया. इस ट्रेन के दानापुर स्टेशन पर रुकने के बाद घायलों का इलाज स्टेशन पर मौजूद दानापुर रेल मण्डल अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने किया.

ट्रेन में पथराव से कई यात्री घायल: गंभीर रूप से घायलों को रेलवे अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. इस ट्रेन में सफर कर रहे सासाराम से पटना के यात्री रविश कुमार ने बताया कि हमारे परिवार कि महिला और बच्चे पत्थर कि चोट से घायल हुए हैं.| रेलवे अस्पताल में आठ वर्षीय दिवाकर कि मां ने बताया कि मेरे बेटे भी गंभीर रूप से घायल हैं. इन लोगों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को इस तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. इससे आम यात्री परेशान है ना कि कोई नेता.

"हम सासाराम से आ रहे थे. आरा जंक्शन में पथराव हुआ. मेरे भाई का माथा फट गया."- सोनाली, यात्री

बिहार में हिंसक हुआ प्रदर्शन: बिहार में केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ लगातार दूसरे दिन विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और पथराव किया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और रेलवे पटरियों पर धरना देने वाले युवाओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. वहीं, नवादा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अरुणा देवी एक अदालत जा रही थीं, तभी उनके वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें विधायक सहित पांच लोग घायल हो गए. अरुणा ने कहा, 'प्रदर्शनकारी मेरी गाड़ी पर लगे पार्टी के झंडे को देखकर भड़क गए, उन्होंने झंडे को भी निकाल दिया. मेरे चालक, दो सुरक्षा कर्मी और निजी स्टाफ के कई सदस्यों को चोटें आई हैं.'

इन जगहों पर हुआ हंगामा: प्रदर्शनकारियों ने भभुआ और छपरा स्टेशन पर बोगियों में आग लगा दी और कई जगहों पर डिब्बों के शीशे तोड़ दिए. भोजपपुर जिला मुख्यालय आरा में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेल सेवाएं बाधित हुईं. पटना-गया, बरौनी-कटिहार और दानापुर-डीडीयू जैसे व्यस्त मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: आखिर क्यों हो रहा है इस योजना का विरोध, क्या है छात्रों की मांग



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.