ETV Bharat / state

Inspiring News : खास है ये फैमिली, जहां चार्टर्ड एकाउंटेंट की है भरमार - सीए अभिजीत वैद्य

कहते हैं कि मन में अगर कुछ करने की लगन और इच्छा हो तो सफलता जरूर मिलती है और अगर ये सफलता पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ती जाए तो वो परिवार खास हो जाता है. पटना में एक ऐसी ही फैमली है, जहां के ज्यादातर लोग सीए जैसी कठिन परीक्षा में कामयाबी हासिल कर आज देश की कई संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

चार्टर्ड एकाउंटेंट की फैमली
चार्टर्ड एकाउंटेंट की फैमली
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:41 AM IST

पटना की इस फैमिली में है चार्टर्ड एकाउंटेंट की भरमार

पटना: आमतौर पर एक फैमिली में दो से तीन डॉक्टर, किसी फैमिली में तीन-चार इंजीनियर या फिर किसी फैमिली में वकील की संख्या ज्यादा होती है. ऐसी फैमिली को लोग डॉक्टरों की फैमिली, इंजीनियर की फैमिली या फिर वकील की फैमिली की कहते हैं, लेकिन राजधानी पटना में एक ऐसी भी फैमिली है, जिसे सीए फैमिली के नाम से जाना जाता है. जी हां पटना में एक ऐसी फैमिली है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट(CA) हैं.


1970 में पहली बार पिता बने थे सीएः दरअसल राजधानी पटना के भट्टाचार्य रोड स्थित अभिजीत वैद्य की फैमिली खुद अभिजीत वैद्य के साथ उनकी पत्नी तो सीए हैं हीं उनके कई भतीजे और भतीजी, भांजा और भांजी भी सीए हैं और यह सब देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अभिजीत बताते हैं कि उनके परिवार में सबसे पहले सीए उनके पिता नगराज वैध थे. 1970 में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने राजधानी पटना में अपनी सेवाएं देनी शुरू की और उसी वक्त उन्होंने राज्य के सबसे पुराने सीए फॉर्म में से एक एनआर फॉर्म की शुरुआत की.

"सीए के प्रति रुझान की देन मेरे पिताजी ही थे. अपने पिताजी को ही देखकर हमने भी सीएम बनने के लिए सोचा और मेहनत की और मै सीए बना. आज मेरे परिवार में मेरी भतीजी सीए उपासना जैन, सीए अमन जैन, भतीजा यश शेखानी, भतीजी श्रुति जैन और भतीजे की पत्नी सीए रवीना छाजेर हैं. यह सभी लोग देश के अलग-अलग प्रतिष्ठित फार्म में अलग-अलग शहरों में अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं"- अभिजीत वैद्य, सीए

विरासत को आगे बढ़ाने में प्रयासरत है फैमलीः अभिजीत बताते हैं कि चूंकि उनके परिवार में इतने सारे सीए हैं, इसलिए आने वाली पीढ़ी भी इसी पढ़ाई को लेकर आकर्षित है. वह कहते हैं सीए की स्टडी करना आसान नहीं होता. देश की 140 करोड़ की आबादी में से साढ़े लाख के करीब ही सीए हैं. इससे स्पष्ट होता है कि इसकी स्टडी कितनी कठिन होती है, लेकिन परिवार की आने वाली पीढ़ी हमारी विरासत को लगातार आगे बढ़ाने में प्रयासरत है. वह यह भी कहते हैं कि मेरी चाहत है कि हमारे इस परिवार में चार्टर्ड अकाउंटेंट करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होती रहे.

पत्नी के मायके वालों में भी सीए की भरमारः खास बात यह है कि अभिजीत वैद्य की पत्नी भूमिका वैध भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. भूमिका बताती हैं कि उनके लिए यह बहुत गर्व का विषय है कि उनके परिवार में इतने सारे सीए हैं. जब कोई उनकी फैमिली को सीए फैमिली कहता है तो गर्व की अनुभूति होती है. दिलचस्प बात यह है कि भूमिका के मायके वाले परिवार में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की भरमार है. भूमिका के भाई सीए धनेंद्र डूगर और उनकी पत्नी सीए पुनीत सेठिया हैं. जबकि उनका भतीजा देवेंद्र जैन और उनकी दोनों भाभी नेहा बगड़िया और तृप्ति सुराणा भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

पटना की इस फैमिली में है चार्टर्ड एकाउंटेंट की भरमार

पटना: आमतौर पर एक फैमिली में दो से तीन डॉक्टर, किसी फैमिली में तीन-चार इंजीनियर या फिर किसी फैमिली में वकील की संख्या ज्यादा होती है. ऐसी फैमिली को लोग डॉक्टरों की फैमिली, इंजीनियर की फैमिली या फिर वकील की फैमिली की कहते हैं, लेकिन राजधानी पटना में एक ऐसी भी फैमिली है, जिसे सीए फैमिली के नाम से जाना जाता है. जी हां पटना में एक ऐसी फैमिली है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट(CA) हैं.


1970 में पहली बार पिता बने थे सीएः दरअसल राजधानी पटना के भट्टाचार्य रोड स्थित अभिजीत वैद्य की फैमिली खुद अभिजीत वैद्य के साथ उनकी पत्नी तो सीए हैं हीं उनके कई भतीजे और भतीजी, भांजा और भांजी भी सीए हैं और यह सब देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अभिजीत बताते हैं कि उनके परिवार में सबसे पहले सीए उनके पिता नगराज वैध थे. 1970 में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने राजधानी पटना में अपनी सेवाएं देनी शुरू की और उसी वक्त उन्होंने राज्य के सबसे पुराने सीए फॉर्म में से एक एनआर फॉर्म की शुरुआत की.

"सीए के प्रति रुझान की देन मेरे पिताजी ही थे. अपने पिताजी को ही देखकर हमने भी सीएम बनने के लिए सोचा और मेहनत की और मै सीए बना. आज मेरे परिवार में मेरी भतीजी सीए उपासना जैन, सीए अमन जैन, भतीजा यश शेखानी, भतीजी श्रुति जैन और भतीजे की पत्नी सीए रवीना छाजेर हैं. यह सभी लोग देश के अलग-अलग प्रतिष्ठित फार्म में अलग-अलग शहरों में अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं"- अभिजीत वैद्य, सीए

विरासत को आगे बढ़ाने में प्रयासरत है फैमलीः अभिजीत बताते हैं कि चूंकि उनके परिवार में इतने सारे सीए हैं, इसलिए आने वाली पीढ़ी भी इसी पढ़ाई को लेकर आकर्षित है. वह कहते हैं सीए की स्टडी करना आसान नहीं होता. देश की 140 करोड़ की आबादी में से साढ़े लाख के करीब ही सीए हैं. इससे स्पष्ट होता है कि इसकी स्टडी कितनी कठिन होती है, लेकिन परिवार की आने वाली पीढ़ी हमारी विरासत को लगातार आगे बढ़ाने में प्रयासरत है. वह यह भी कहते हैं कि मेरी चाहत है कि हमारे इस परिवार में चार्टर्ड अकाउंटेंट करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होती रहे.

पत्नी के मायके वालों में भी सीए की भरमारः खास बात यह है कि अभिजीत वैद्य की पत्नी भूमिका वैध भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. भूमिका बताती हैं कि उनके लिए यह बहुत गर्व का विषय है कि उनके परिवार में इतने सारे सीए हैं. जब कोई उनकी फैमिली को सीए फैमिली कहता है तो गर्व की अनुभूति होती है. दिलचस्प बात यह है कि भूमिका के मायके वाले परिवार में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की भरमार है. भूमिका के भाई सीए धनेंद्र डूगर और उनकी पत्नी सीए पुनीत सेठिया हैं. जबकि उनका भतीजा देवेंद्र जैन और उनकी दोनों भाभी नेहा बगड़िया और तृप्ति सुराणा भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.