पटना: बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में कुछ नहीं बोलती हैं. वो जनता के लिए क्या काम करेंगी. बीजेपी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि एनडीए को बिहार में 40 सीटों पर जीत मिलेगी.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे पर चुनाव हो रहा है. अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में एनडीए को जनता का पूरा समर्थन मिला है ऐसा दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने रालोसपा नेता अशोक कुमार वर्मा के बीजेपी ज्वॉइन करने के फैसले का स्वागत किया.
अशोक कुमार ने ज्वॉइन की बीजेपी
लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर पर है. बावजूद इसके नेताओं का दल बदलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. रालोसपा के नेता अशोक कुमार वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की मौजूदगी में अशोक वर्मा ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.
आयोजित हुआ मिलन समारोह
बीजेपी के मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य अशोक कुमार वर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाना था. अशोक इससे पहले जदयू के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. बाद में उपेंद्र कुशवाहा के साथ चले गए थे जो अब रालोसपा छोड़ बीजेपी में आ गए हैं. बीजेपी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.