ETV Bharat / state

आतंकियों की हिट लिस्ट में बिहार BJP के कई नेता, 'वॉयस ऑफ खुरासान' पर IB का बड़ा खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के साथ ही बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के कई नेता भी 'मिशन इस्लामिक स्टेट' के आतंकियों के निशाने पर हैं. इसका खुलासा IB ने किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.

Bihar BJP leaders on target of terrorists
Bihar BJP leaders on target of terrorists
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 12:40 PM IST

पटना: IB का अलर्ट (IB Alert For Bihar) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूचना के मुताबिक बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों ( Islamic State Terrorists) के निशाने पर हैं, जिसको लेकर आईबी के अलर्ट के बाद गृह विभाग पुलिस मुख्यालय समेत सभी प्रभाग को अलर्ट जारी (Police Headquarters Alert In Bihar) किया गया है. IB की अलर्ट को देखते हुए PHQ के साथ ही पटना समेत सभी जिलों के SP समेत रेल SP को अलर्ट की कॉपी भेजी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष चौकसी बरतने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. दअरसल BJP के नेताओं की सुरक्षा चाक चौबंद करने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है.

पढ़ें- मरगूब अहमद दानिश की ये है पूरी कुंडली.. जिसने पाकिस्तान तक फैलाया जाल

वॉयस ऑफ खुरासान की युवाओं को भड़काने की कोशिश: आपको बता दें कि सूचना के अनुसार, 14 जुलाई, 2022 को साइबर स्पेस में सीटी मुद्दों पर साइबर स्पेस का विकास, साइबर प्लेटफॉर्म संबद्धता पोस्ट का सार कैप्शन ट्विटर हैंडल @@ *द खुरासान डायरी" ने साझा किया कि, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के कवर पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी हैं. वॉयस ऑफ खुरासान पत्रिका के अपने नवीनतम संस्करण में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हमले की बात कही गई है. टेलीग्राम चैनल 'tearsofummad Pro-AQIS/AGH अमीर गाजी खालिद इब्राहिम, असार ग़ज़वातुल हिंद के नए अंतरिम कमांडर ने एक बयान जारी किया कि भारत के एक धर्म विशेष के युवाओं को समय पर एहसास होना चाहिए कि उनके दर्द और पीड़ा के लिए जिम्मेदार यह लोग हैं. ये लोग सिर्फ गौ पुजारी नहीं है.

Bihar BJP leaders on target of terrorists
पुलिस मुख्यालय ने किया सभी जिलों को अलर्ट

उनके खिलाफ एक पूरी व्यवस्था लड़ रही है, जिसमें भारत की ब्राह्मण सरकार, अदालतें और उनकी पुलिस और सेना शामिल हैं. भारत में रहने वाले मुसलमानों को जितनी जल्दी यह एहसास होगा कि उनके खिलाफ यह युद्ध सदियों पुराने युद्ध का हिस्सा है, उतनी ही जल्दी वे अपने दोस्तों और दुश्मनों के बीच अंतर करने में सक्षम" उपरोक्त को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि सभी आवश्यक एहतियात बरतें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा उपाय निकाले.

बिहार बीजेपी के ये नेता हैं कट्टरपंथियों के निशाने पर: आपको बता दें कि बिहार में भाजपा (Bihar BJP leaders on target of terrorists) के 17 सांसद हैं. इनमें गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ये दोनों ही नेता हिंदुत्व को लेकर मुखर रहे हैं. गिरिराज सिंह को भाजपा का फायर ब्रांड माना जाता है. सांसद व बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी कट्‌टरपंथियों को बयानों के जरिए अपने निशाने पर लेते रहे हैं. वहीं विधायकों में हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया, संजय सिंह और पवन जायसवाल को भाजपा विधायकों में फायर ब्रांड माना जाता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को पहले से ही केंद्र सरकार ने Z श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. वहीं सांसद संजय जायसवाल और संजीव चौरसिया को केंद्र सरकार की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

हर दिन हो रहे नए खुलासे: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में अधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा का फोन नंबर और उनका पता बरामद किया गया है. एनआईए, आईबी और पटना पुलिस की तफ्तीश (Big Disclosure In NIA And IB investigation) में ये बात सामने आई है. आशंका जताई गई है कि नूपुर शर्मा पर हमले की साजिश थी.

पढ़ें- Phulwarisharif Terror Module: संदिग्‍ध अतहर परवेज के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस

पटना: IB का अलर्ट (IB Alert For Bihar) और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूचना के मुताबिक बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों ( Islamic State Terrorists) के निशाने पर हैं, जिसको लेकर आईबी के अलर्ट के बाद गृह विभाग पुलिस मुख्यालय समेत सभी प्रभाग को अलर्ट जारी (Police Headquarters Alert In Bihar) किया गया है. IB की अलर्ट को देखते हुए PHQ के साथ ही पटना समेत सभी जिलों के SP समेत रेल SP को अलर्ट की कॉपी भेजी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष चौकसी बरतने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. दअरसल BJP के नेताओं की सुरक्षा चाक चौबंद करने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है.

पढ़ें- मरगूब अहमद दानिश की ये है पूरी कुंडली.. जिसने पाकिस्तान तक फैलाया जाल

वॉयस ऑफ खुरासान की युवाओं को भड़काने की कोशिश: आपको बता दें कि सूचना के अनुसार, 14 जुलाई, 2022 को साइबर स्पेस में सीटी मुद्दों पर साइबर स्पेस का विकास, साइबर प्लेटफॉर्म संबद्धता पोस्ट का सार कैप्शन ट्विटर हैंडल @@ *द खुरासान डायरी" ने साझा किया कि, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के कवर पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी हैं. वॉयस ऑफ खुरासान पत्रिका के अपने नवीनतम संस्करण में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हमले की बात कही गई है. टेलीग्राम चैनल 'tearsofummad Pro-AQIS/AGH अमीर गाजी खालिद इब्राहिम, असार ग़ज़वातुल हिंद के नए अंतरिम कमांडर ने एक बयान जारी किया कि भारत के एक धर्म विशेष के युवाओं को समय पर एहसास होना चाहिए कि उनके दर्द और पीड़ा के लिए जिम्मेदार यह लोग हैं. ये लोग सिर्फ गौ पुजारी नहीं है.

Bihar BJP leaders on target of terrorists
पुलिस मुख्यालय ने किया सभी जिलों को अलर्ट

उनके खिलाफ एक पूरी व्यवस्था लड़ रही है, जिसमें भारत की ब्राह्मण सरकार, अदालतें और उनकी पुलिस और सेना शामिल हैं. भारत में रहने वाले मुसलमानों को जितनी जल्दी यह एहसास होगा कि उनके खिलाफ यह युद्ध सदियों पुराने युद्ध का हिस्सा है, उतनी ही जल्दी वे अपने दोस्तों और दुश्मनों के बीच अंतर करने में सक्षम" उपरोक्त को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि सभी आवश्यक एहतियात बरतें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा उपाय निकाले.

बिहार बीजेपी के ये नेता हैं कट्टरपंथियों के निशाने पर: आपको बता दें कि बिहार में भाजपा (Bihar BJP leaders on target of terrorists) के 17 सांसद हैं. इनमें गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ये दोनों ही नेता हिंदुत्व को लेकर मुखर रहे हैं. गिरिराज सिंह को भाजपा का फायर ब्रांड माना जाता है. सांसद व बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी कट्‌टरपंथियों को बयानों के जरिए अपने निशाने पर लेते रहे हैं. वहीं विधायकों में हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया, संजय सिंह और पवन जायसवाल को भाजपा विधायकों में फायर ब्रांड माना जाता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को पहले से ही केंद्र सरकार ने Z श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. वहीं सांसद संजय जायसवाल और संजीव चौरसिया को केंद्र सरकार की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

हर दिन हो रहे नए खुलासे: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में अधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए अतहर परवेज के मोबाइल फोन से नूपुर शर्मा का फोन नंबर और उनका पता बरामद किया गया है. एनआईए, आईबी और पटना पुलिस की तफ्तीश (Big Disclosure In NIA And IB investigation) में ये बात सामने आई है. आशंका जताई गई है कि नूपुर शर्मा पर हमले की साजिश थी.

पढ़ें- Phulwarisharif Terror Module: संदिग्‍ध अतहर परवेज के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का फोन नंबर और एड्रेस

Last Updated : Jul 20, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.