कटिहार: मंगलवार को जिले के नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला से मोहम्मद मोनाजिर के घर से पांच अफगानी नागरिक को हिरासत में लिया गया था. छापेमारी के क्रम में उन अफगानियों के पास से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसमें लगभग एक करोड़ के लेन-देन के कागजात हैं. साथ ही पुलिस ने 5 लाख 2 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. वहीं कई आधार कार्ड, पासपोर्ट, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद की गई है.
चौधरी मोहल्ला से पकड़े गए
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआईडी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. मोहम्मद मुनाजिर के घर से 5 अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया. उनके पास से कई कागजात बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में एक विदेशी नागरिक भागने में कामयाब रहा. जबकि मकान मालिक मोहम्मद मोनाजिर भी फरार है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
सभी अफगानी खुद को कह रहे थे भारतीय
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी अफगानी नागरिक अपने आप को भारतीय नागरिक कहते हुए पुलिस को कई कागजात दिखाए थे. लेकिन उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कई फर्जी दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए. जिसमें आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक वगैरह बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार पांच अफगानियों में तीन के पास पासपोर्ट पाए गए. जबकि दो के पास पासपोर्ट नहीं थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वह वास्तविक नाम या नाम बदलकर यहां पिछले 5 वर्षों से रह रहे थे. कुछ लोग इससे भी ज्यादा दिनों से यहां भारतीय नागरिकता बना कर रह रहे थे.
फर्जी दस्तावेज बनाने में मिली थी मदद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी विदेशी नागरिक मोहम्मद मुनाजिर के घर में रह रहे थे. मोहम्मद मुनाजिर फर्जी दस्तावेज बनाने में उनकी मदद कर रहे थे. उनके पास से कई कागजात पहचान पत्र के अलावा एक करोड़ रुपए के लेनदेन का दस्तावेज बरामद किया गया है. सभी विदेशी नागरिक सूद पर लेनदेन का काम करते थे. इसके अलावा भी कई कामों में उनकी संलिप्तता थी. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.