पटना( दानापुर): राजधानी के दानापुर, गोला रोड, आरपीएस और पंचशील नगर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. दानापुर अनुमण्डल अधिकारी तरंजोत सिंह ने आदेश दिया. जिसके बाद संक्रमित क्षेत्र को बांस बल्ले से घेर दिया गया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के महामारी के विकराल रूप को देखते हुए गोला रोड, आरपीएस , चंद्रशेखर नगर और पंचशील नगर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इस क्षेत्र को बांस-बल्ले से घेराबंदी कर दी गई है. एसडीओ तरणजोत सिंह ने बताया कि गोला रोड, आरपीएस , चंद्रशेखर नगर और पंचशील नगर में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इसको देखते हुए इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
'शारीरिक दूरी का पालन करें'
एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर नहीं निकलें. शारीरिक दूरी का पालन करें. अनुमंडलीय अस्पताल में 24 बेड का आइसोलेशन वार्ड की बनाया गया है, कोरोना के मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है.