ETV Bharat / state

100th episode of Mann Ki Baat : गुजरात के बाद बिहार में सबसे अधिक सुनी गयी 'मन की बात', यूपी तीसरे स्थान पर

author img

By

Published : May 4, 2023, 10:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. आंकड़े बताते हैं कि गुजरात में पीएम मोदी सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. बिहार में भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. बिहार ने उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है. पढ़ें, पूरी खबर.

बिहार बीजेपी
बिहार बीजेपी
डॉ रामसागर सिंह, पार्टी प्रवक्ता

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. मन की बात कार्यक्रम का 100 एपिसोड पूरा हो चुका है. बड़ी संख्या में लोग मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं. सबसे ज्यादा मन की बात कार्यक्रम को गुजरात में सुना गया, दूसरे स्थान पर बिहार रहा. बिहार ने उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया. बिहार भाजपा की ओर से 100 वें ऐपीसोड मन की बात कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम को लेकर सियासत, सम्राट चौधरी ने बताया ऐतिहासिक

"बिहार में पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का ग्राफ बिहार में बढ़ा है. गुजरात के बाद मन की बात कार्यक्रम को सुनने के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर रहा है"- डॉ रामसागर सिंह, पार्टी प्रवक्ता

फोटो अपलोड कियेः हर विधानसभा में 100 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया था. कार्यक्रम समापन के बाद कार्यकर्ताओं से नमो ऐप और सरल ऐप पर फोटो अपलोड करने को कहा गया था. भाजपा के केंद्रीय कार्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही थी. सॉफ्टवेयर के जरिए कार्यकर्ताओं और नेताओं के दावों के हिसाब से भीड़ को भी आंका गया और जितने लोगों ने फोटो अपलोड किए उस आंकड़े की भी गणना की गई.

गुजरात के कार्यकर्ता: आंकड़ों के मुताबिक ऐप डाउनलोड कर फोटो अपलोड करने वालों की तादाद सबसे अधिक गुजरात के कार्यकर्ताओं की रही. दूसरे स्थान पर बिहार और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा. गुजरात राज्य से कुल मिलाकर 259334 लोगों ने नमो ऐप और सरल ऐप पर मन की बात कार्यक्रम का फोटो अपलोड किया. दूसरा स्थान बिहार का रहा. बिहार से कुल मिलाकर 184603 लोगों ने फोटो अपलोड किए. तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा. उत्तर प्रदेश से 76434 लोगों ने ऐप के जरिए फोटो अपलोड किया.

फोटो अपलोड किया: चौथा स्थान असम का रहा. असम के 64664 लोगों ने फोटो अपलोड किया. जबकि झारखंड से 26798 लोगों ने फोटो अपलोड किए. बिहार की अगर बात कर ले तो बिहार के पूर्वी चंपारण से 40120 लोगों ने फोटो अपलोड किए. दूसरे स्थान पर अररिया जिला रहा. अररिया जिले से 27877 लोगों ने मन की बात कार्यक्रम का फोटो अपलोड किया. तीसरा स्थान सीतामढ़ी का रहा. जिले से कुल मिलाकर 23239 लोगों ने ऐप के जरिए फोटो अपलोड किया.


डॉ रामसागर सिंह, पार्टी प्रवक्ता

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. मन की बात कार्यक्रम का 100 एपिसोड पूरा हो चुका है. बड़ी संख्या में लोग मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं. सबसे ज्यादा मन की बात कार्यक्रम को गुजरात में सुना गया, दूसरे स्थान पर बिहार रहा. बिहार ने उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया. बिहार भाजपा की ओर से 100 वें ऐपीसोड मन की बात कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम को लेकर सियासत, सम्राट चौधरी ने बताया ऐतिहासिक

"बिहार में पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का ग्राफ बिहार में बढ़ा है. गुजरात के बाद मन की बात कार्यक्रम को सुनने के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर रहा है"- डॉ रामसागर सिंह, पार्टी प्रवक्ता

फोटो अपलोड कियेः हर विधानसभा में 100 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया था. कार्यक्रम समापन के बाद कार्यकर्ताओं से नमो ऐप और सरल ऐप पर फोटो अपलोड करने को कहा गया था. भाजपा के केंद्रीय कार्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही थी. सॉफ्टवेयर के जरिए कार्यकर्ताओं और नेताओं के दावों के हिसाब से भीड़ को भी आंका गया और जितने लोगों ने फोटो अपलोड किए उस आंकड़े की भी गणना की गई.

गुजरात के कार्यकर्ता: आंकड़ों के मुताबिक ऐप डाउनलोड कर फोटो अपलोड करने वालों की तादाद सबसे अधिक गुजरात के कार्यकर्ताओं की रही. दूसरे स्थान पर बिहार और तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा. गुजरात राज्य से कुल मिलाकर 259334 लोगों ने नमो ऐप और सरल ऐप पर मन की बात कार्यक्रम का फोटो अपलोड किया. दूसरा स्थान बिहार का रहा. बिहार से कुल मिलाकर 184603 लोगों ने फोटो अपलोड किए. तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा. उत्तर प्रदेश से 76434 लोगों ने ऐप के जरिए फोटो अपलोड किया.

फोटो अपलोड किया: चौथा स्थान असम का रहा. असम के 64664 लोगों ने फोटो अपलोड किया. जबकि झारखंड से 26798 लोगों ने फोटो अपलोड किए. बिहार की अगर बात कर ले तो बिहार के पूर्वी चंपारण से 40120 लोगों ने फोटो अपलोड किए. दूसरे स्थान पर अररिया जिला रहा. अररिया जिले से 27877 लोगों ने मन की बात कार्यक्रम का फोटो अपलोड किया. तीसरा स्थान सीतामढ़ी का रहा. जिले से कुल मिलाकर 23239 लोगों ने ऐप के जरिए फोटो अपलोड किया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.