पटनाः उपचुनाव के नतीजों के बाद आरजेडी नेताओं ने बिहार की जनता को बधाई दी है. नेताओं ने कहा है कि बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. वहीं, उपचुनाव में मिली हार के बाद अब मांझी आरजेडी के निशाने पर हैं. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने मांझी पर तंज कसा है.
आरजेडी नेता ने मांगा जवाब
उप चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल और हम के रिश्ते तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर लगातार खराब होते गए. जीतन राम मांझी ने कई मौकों पर तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाया और नाथनगर में अपना उम्मीदवार भी उतार दिया. अब नतीजों के बाद आरजेडी नेता यह कह रहे हैं कि जिन लोगों ने भी तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाया था उन्हें जवाब मिल गया है.
'अगले विस चुनाव में तेजस्वी पर लगेगी मुहर'
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी को अब यह बताना चाहिए कि 2015 चुनाव में किसके चेहरे पर वोट मिला था. राजद नेता ने ये भी कहा कि बिहार के लोग तेजस्वी यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर चुके हैं और इस पर अगले साल विधानसभा चुनाव में मुहर लग जाएगी.