ETV Bharat / state

बिहार के 300 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, मंगल पांडे ने बताया पूरा रोडमैप - corona vaccine in bihar

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बिहार में एक-दो दिन में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री बिहार
मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री बिहार
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:30 PM IST

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों की मॉनिटरिंग कर ली गई है. जहां जो कमी थी, उसे दूर कर दिया गया है.

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बिहार में क्या मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई हैं. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहारभर में 300 केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण होगा. उन्होंने आगे कहा कि इन चयनित केंद्रों में टीकाकरण के लिए 5-5 स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है. ये सभी वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित हैं. सभी बेहतर तरीके से टीकाकरण करेंगे.

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

'ड्राइ रन और मॉक ड्रिल से जानी गईं कमियां'
बीजेपी विधायक मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में ड्राइ रन और मॉक ड्रिल कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है.

एक क्लिक में पढ़ें कितना तैयार बिहार - बिहार में कोरोना वैक्सीन

सभी 38 जिलों में ऐसे पहुंचेगी वैक्सीन
मंगल पांडे ने कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय पर स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां से रिजनल वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन भेजी जाएगी. इस दौरान कोल्ड चेन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. हम पूरी तरीके से तैयार हैं. अगले दो से तीन दिनों के अंदर बिहार में वैक्सीन आ जाएगी.

एनएमसीएच में अनियमितता पर मंगल पांडे ने कहा कि मॉक ड्रिल इसलिए ही किया जाता है कि हमें कमियां पता चल सकें. वहीं, विपक्ष के बयान पर उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई है, इसे राजनीतिक हवा नहीं दी जाए.

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों की मॉनिटरिंग कर ली गई है. जहां जो कमी थी, उसे दूर कर दिया गया है.

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बिहार में क्या मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई हैं. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहारभर में 300 केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण होगा. उन्होंने आगे कहा कि इन चयनित केंद्रों में टीकाकरण के लिए 5-5 स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है. ये सभी वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित हैं. सभी बेहतर तरीके से टीकाकरण करेंगे.

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

'ड्राइ रन और मॉक ड्रिल से जानी गईं कमियां'
बीजेपी विधायक मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में ड्राइ रन और मॉक ड्रिल कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है.

एक क्लिक में पढ़ें कितना तैयार बिहार - बिहार में कोरोना वैक्सीन

सभी 38 जिलों में ऐसे पहुंचेगी वैक्सीन
मंगल पांडे ने कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय पर स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां से रिजनल वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन भेजी जाएगी. इस दौरान कोल्ड चेन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. हम पूरी तरीके से तैयार हैं. अगले दो से तीन दिनों के अंदर बिहार में वैक्सीन आ जाएगी.

एनएमसीएच में अनियमितता पर मंगल पांडे ने कहा कि मॉक ड्रिल इसलिए ही किया जाता है कि हमें कमियां पता चल सकें. वहीं, विपक्ष के बयान पर उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई है, इसे राजनीतिक हवा नहीं दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.