पटना: प्रधानमंत्री के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के मौके पर बिहार में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव (Mega Vaccination Campaign in Bihar) चलाया गया था. स्वास्थ विभाग की ओर से 17000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. पीएम के जन्मदिन के मौके पर वैक्सीनेशन के पिछले रिकॉर्ड को स्वास्थ विभाग ने तोड़ दिया और 30 लाख 69000 लोगों को वैक्सीन दिया गया. इससे पहले मेगा कैंप में 27 लाख लोगों को वैक्सीन दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने इसे लेकर खुशी जताई और कहा कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है.
यह भी पढ़ें- विशेष टीकाकरण अभियान में टॉप पर बिहार, एक दिन में रिकॉर्ड 28.71 लाख वैक्सीनेशन
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बिहार में 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिए गए. पूरे देश में बिहार पहले स्थान पर रहा.
"प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोने कोने में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया था. पूरे देश में पहले स्थान पर रहे. राज्य के सुदूर गांवों में जहां तेज बारिश हो रही थी, वैसे हालात में भी हम पहले स्थान पर रहे. यह बिहार की बड़ी उपलब्धि है. 6 माह 6 करोड़ का अभियान 31 दिसंबर तक का है, लेकिन इस महीने के अंत तक ही हम साढ़े पांच करोड़ के आंकड़ें को पार कर लेंगे.तीसरे लहर की भी तैयारी कर ली गई है." - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
यह भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म! बोलीं डिप्टी CM रेणु देवी- 'बिहार में जल्द होगा बच्चों का वैक्सीनेशन'
बता दें कि बिहार में इससे पहले मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 23 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस बार उससे भी बड़ा अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुक्रवार को शुरू किया गया था. खुद मुख्यमंत्री इस टीकाकरण की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शुरू किए गए अभियान के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.
वहीं लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार के लोगों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है. अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में बिहार पहले स्थान पर रहा है. उम्मीद करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ निरंतर काम करता रहेगा.
यह भी पढ़ें- बोले अशोक चौधरी- विशेष टीकाकरण अभियान से तेजस्वी क्यों हैं परेशान?
यह भी पढ़ें- मुंगेर में 1.20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, DM कर रहे जागरूक