पटना : बिहार में कोरोना से मरीजों की मौत के आंकड़ों में बड़ा उछाल के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. बुधवार को जारी आंकड़ों में 3951 और मृतकों की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को इस पूरे मसले पर मीडिया के सामने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया कि मौत के आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें : Bihar Corona Death: जांच में बड़ा खुलासा, नीतीश सरकार ने छिपाया 4 हजार मौतों का आंकड़ा
मुख्यमंत्री कर रहे मॉनीटरिंग
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि हमने आंकड़ा छिपाया नहीं, बल्कि बताने का काम किया है. ताकि अधिक से अधिक पीड़ितों तक मदद पहुंचाया जा सके. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम है हर मुद्दे पर सियासत करना, जो गलत है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
अप्रैल से मृतकों की संख्या में करीब छह गुना बढ़ोतरी
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार तक मरने वालों की 5458 की संख्या के अलावा सत्यापन के बाद अतिरिक्त 3951 अन्य लोगों की मौत के आंकडे जोड़े गए हैं. विभाग द्वारा जारी आंकड़े में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये अतिरिक्त मौतें कब हुईं लेकिन प्रदेश के सभी 38 जिलों का एक ब्रेकअप उल्लेखित किया गया है. अगर ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8000 के करीब है. यही नहीं, अप्रैल से मरने वालों की संख्या में लगभग छह गुना बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5458 से बढ़कर अचानक 9429 कैसे हुई?
पटना में कुल 2303 मौतें
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ राजधानी पटना में कुल 2303 मौतें हुईं हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर जिला 609 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. सत्यापन के बाद पटना में सबसे अधिक 1070 अतिरिक्त मौतें जोड़ी गई हैं. इसके बाद बेगूसराय में 316, मुजफ्फरपुर में 314 और सीएम नीतीश कुमार के पैतृक जिला नालंदा में 222 अतिरिक्त मौतें जोड़ी गई हैं.
प्रत्यय अमृत ने बुधवार को दी थी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के अनुसार- 'जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई थी और पंचायतों से भी रिपोर्ट मंगवाया गया था. सभी जगहों से जानकारी मिलने के बाद मौत के आंकड़ों में 3951 लोगों की वृद्धि हुई है. बिहार में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 10000 की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस से भी बिहार में अब तक 55 की मौत दर्ज की जा चुकी है. कुल 98 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल अभी 368 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.