ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से निपटने के लिए 80 करोड़ रुपये की मंजूरी: मंगल पांडेय - covide 19 in bihar

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने को लेकर आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी और चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह राशि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष से उपलब्ध करायी जा रही है.

mangal pandey
mangal pandey
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:42 PM IST

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है. इस राशि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

'कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार ने बाजी मारी है और अब भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए विभाग ने और भी पुख्ता तैयारी कर रखी है. आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी और चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह राशि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष से उपलब्ध करायी जा रही है. - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

लोगों से टीकाकरण में भाग लेने की अपील
मंत्री ने बताया कि कोराना महामारी एक बार फिर देश के विभिन्न हिस्सों में पांव पसार रहा है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. इस महामारी पर काबू करने के लिए विशेषज्ञ कोरोना टेस्टिंग को सबसे प्रभावी तरीका मानते हैं. लिहाजा स्पष्ट निर्देश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना संदिग्धों की जांच की जाए. लोगों को भी बढ़-चढ़कर टीकाकरण में भाग लेना चाहिए.

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है. इस राशि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

'कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार ने बाजी मारी है और अब भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए विभाग ने और भी पुख्ता तैयारी कर रखी है. आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी और चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह राशि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष से उपलब्ध करायी जा रही है. - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

लोगों से टीकाकरण में भाग लेने की अपील
मंत्री ने बताया कि कोराना महामारी एक बार फिर देश के विभिन्न हिस्सों में पांव पसार रहा है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. इस महामारी पर काबू करने के लिए विशेषज्ञ कोरोना टेस्टिंग को सबसे प्रभावी तरीका मानते हैं. लिहाजा स्पष्ट निर्देश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना संदिग्धों की जांच की जाए. लोगों को भी बढ़-चढ़कर टीकाकरण में भाग लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.