पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है. इस राशि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे
'कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार ने बाजी मारी है और अब भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग के लिए विभाग ने और भी पुख्ता तैयारी कर रखी है. आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी और चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए विभाग ने 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह राशि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष से उपलब्ध करायी जा रही है. - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
लोगों से टीकाकरण में भाग लेने की अपील
मंत्री ने बताया कि कोराना महामारी एक बार फिर देश के विभिन्न हिस्सों में पांव पसार रहा है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. इस महामारी पर काबू करने के लिए विशेषज्ञ कोरोना टेस्टिंग को सबसे प्रभावी तरीका मानते हैं. लिहाजा स्पष्ट निर्देश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना संदिग्धों की जांच की जाए. लोगों को भी बढ़-चढ़कर टीकाकरण में भाग लेना चाहिए.