ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर माले विधायकों ने किया प्रदर्शन - मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

पटना में आंगनबाड़ी सेविकाएं अपना मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं बिहार विधानसभा में माले विधायकों ने भी आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया. विधायकों ने सदन में हंगामा (MALE MLAs Protest In Assembly Premises) करने के बाद विधानसभा परिसर में भी जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

विधानसभा परिसर में माले विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में माले विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:52 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Assembly) चल रहा है, जिसका आज सत्रहवां दिन था. सदन की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को सीपीआईएमएल के विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और उसी को लेकर माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-Anganwadi Workers Protest: आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

माले विधायकों ने की आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग: माले विधायक रामबली सिंह का कहना है कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन आंगनवाड़ी सेविका को जो मानदेय दिया जाता है वह बहुत ही कम है. उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम मानदेय बढ़ाकर 24 हजार रुपये तुरंत कर दे. आंगनबाड़ी सेविकाओं के समर्थन में माले के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर और विधानसभा के अंदर भी अपनी बात रखी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले के सदस्यों ने कहा कि बजट सत्र के दौरान हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं.

आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मांग: बता दें कि पटना में आंगनबाड़ी सेविका प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि चार घंटे काम के बजाय 12 घंटा काम लिया जाता है. हम लोगों का मानदेय भी नहीं दिया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ शोषण किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने मांग कि है कि सेविका को थर्ड ग्रेड और सहायिका को चतुर्थ वर्गीय श्रेणी में शामिल किया जाए. सामान काम का सामान वेतन की तर्ज पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का 25 हजार वेतनमान सरकार की ओर से दिया जाए. साथ पेंशन भी दिया जाय. इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका के मरने के बाद मुआवजा के तौर पर परिजनों को आर्थिक सहायत प्रदान की जाए.

बिहार विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि हम लोगों को आंगनबाड़ी सेविकाओं के मृत्यु के बाद उन्हें चार लाख देने की बात कही गई थी. जो 2018 से अभी तक किसी को नहीं मिला है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों का यह मांग पूरा नहीं हुआ तो पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए 26 से लेकर 29 मार्च तक बिहार विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें-पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Assembly) चल रहा है, जिसका आज सत्रहवां दिन था. सदन की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को सीपीआईएमएल के विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और उसी को लेकर माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-Anganwadi Workers Protest: आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

माले विधायकों ने की आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने की मांग: माले विधायक रामबली सिंह का कहना है कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन आंगनवाड़ी सेविका को जो मानदेय दिया जाता है वह बहुत ही कम है. उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम मानदेय बढ़ाकर 24 हजार रुपये तुरंत कर दे. आंगनबाड़ी सेविकाओं के समर्थन में माले के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर और विधानसभा के अंदर भी अपनी बात रखी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माले के सदस्यों ने कहा कि बजट सत्र के दौरान हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं.

आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मांग: बता दें कि पटना में आंगनबाड़ी सेविका प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि चार घंटे काम के बजाय 12 घंटा काम लिया जाता है. हम लोगों का मानदेय भी नहीं दिया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ शोषण किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने मांग कि है कि सेविका को थर्ड ग्रेड और सहायिका को चतुर्थ वर्गीय श्रेणी में शामिल किया जाए. सामान काम का सामान वेतन की तर्ज पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का 25 हजार वेतनमान सरकार की ओर से दिया जाए. साथ पेंशन भी दिया जाय. इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका के मरने के बाद मुआवजा के तौर पर परिजनों को आर्थिक सहायत प्रदान की जाए.

बिहार विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि हम लोगों को आंगनबाड़ी सेविकाओं के मृत्यु के बाद उन्हें चार लाख देने की बात कही गई थी. जो 2018 से अभी तक किसी को नहीं मिला है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों का यह मांग पूरा नहीं हुआ तो पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए 26 से लेकर 29 मार्च तक बिहार विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें-पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.