पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि आज देश को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. इसलिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और नेता उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं.
'जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनाव की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, वह खुद में बड़ी मिसाल है. एक ओर जहां वर्तमान राजनीति में कोई भी नेता या कार्यकर्ता छोटे से छोटे पद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, ऐसी परिस्थिति में राहुल गांधी का निर्णय बहुत बड़ा था. लेकिन पार्टी के हित के साथ-साथ देश के किसान और मजदूर के हित के लिए राहुल गांधी का नेतृत्व बेहद जरूरी है.' - तारिक अनवर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता