ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: 'दढीया में झुमका फंस गईल' रिलीज, शिवानी सिंह के गाने पर माही श्रीवास्तव ने बिखेरा जलवा - एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों अपने लेटेस्ट गानों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के एक के बाद एक धमाकेदार सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. इस बार माही 'दढीया में झुमका फस गईल' के साथ अपने एक्सप्रेशन से फैंस की दिल जीत रही हैं. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...

भोजपुरी सॉन्ग दढीया में झुमका फस गईल
भोजपुरी सॉन्ग दढीया में झुमका फस गईल
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:32 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा जगत को अपने हुस्न और अदाओं से दीवाना बनने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नाम आज टॉप की कलाकारों में गिना जा रहा है. माही आज भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा बिजी एकट्रेस में से एक बन गई हैं. उनके गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से रहता है. उनके गाने आज मिलेनियम क्लब में शामिल हो कर धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब माही का नया भोजपुरी लोकगीत 'दढीया में झुमका फस गईल' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: रितेश पांडे का न्यू सॉन्ग 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' रिलीज, चांदनी सिंह के साथ फिर दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

शिवानी सिंह की आवाज ने ढाया कहर:'दढ़ीया में झुमका फंस गईल' को इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है, जिनकी आवाज का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सर चढकर बोल रहा है. गाने में माही अपने पिया की दाढ़ी से परेशान हो कर कहती कि 'लंबा लंबा दाढ़ी पिया कहे खातिर राखेनी. कहीं कटवावे के तो हमरा के डांटेनी. सासु के निशानी रहे, मिलल खानदानी रहे, मुचूक गइल राजा जी. दढ़ीया में झुमका फंसके टूट गईल राजा जी. गाने में इस बार माही का कॉस्ट्यूम कुछ अलग ही दिख रहा है. जिसमें उन्होंने ब्लाउज के साथ जींस और दुपट्टा लिया है. इस गाने में माही ने अपना बेहद ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया है और उनके डांस के मूव्स दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं.

माही के लुक ने किया कमाल: सॉन्ग में माही के एक्सप्रेशन शानदार दिख रहे हैं जो दर्शकों के दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी है. वहीं इस पूरे गाने में माही और उनके को-स्टार के बीच की केमेस्ट्री भी जबरदस्त दिखाई दे रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सॉन्ग 'दढ़ीया में झुमका फंस गईल' को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स बेबी दुबे ने लिखे हैं. इसका संगीत विक्की वॉक्स ने तैयार किया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने का निर्देशन व्हिझेल ने किया है और इसके कोरियोग्राफर संदीप राज जबकि डीओपी राजन वर्मा हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा जगत को अपने हुस्न और अदाओं से दीवाना बनने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नाम आज टॉप की कलाकारों में गिना जा रहा है. माही आज भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा बिजी एकट्रेस में से एक बन गई हैं. उनके गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से रहता है. उनके गाने आज मिलेनियम क्लब में शामिल हो कर धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब माही का नया भोजपुरी लोकगीत 'दढीया में झुमका फस गईल' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: रितेश पांडे का न्यू सॉन्ग 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' रिलीज, चांदनी सिंह के साथ फिर दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

शिवानी सिंह की आवाज ने ढाया कहर:'दढ़ीया में झुमका फंस गईल' को इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है, जिनकी आवाज का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सर चढकर बोल रहा है. गाने में माही अपने पिया की दाढ़ी से परेशान हो कर कहती कि 'लंबा लंबा दाढ़ी पिया कहे खातिर राखेनी. कहीं कटवावे के तो हमरा के डांटेनी. सासु के निशानी रहे, मिलल खानदानी रहे, मुचूक गइल राजा जी. दढ़ीया में झुमका फंसके टूट गईल राजा जी. गाने में इस बार माही का कॉस्ट्यूम कुछ अलग ही दिख रहा है. जिसमें उन्होंने ब्लाउज के साथ जींस और दुपट्टा लिया है. इस गाने में माही ने अपना बेहद ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया है और उनके डांस के मूव्स दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं.

माही के लुक ने किया कमाल: सॉन्ग में माही के एक्सप्रेशन शानदार दिख रहे हैं जो दर्शकों के दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी है. वहीं इस पूरे गाने में माही और उनके को-स्टार के बीच की केमेस्ट्री भी जबरदस्त दिखाई दे रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सॉन्ग 'दढ़ीया में झुमका फंस गईल' को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स बेबी दुबे ने लिखे हैं. इसका संगीत विक्की वॉक्स ने तैयार किया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने का निर्देशन व्हिझेल ने किया है और इसके कोरियोग्राफर संदीप राज जबकि डीओपी राजन वर्मा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.