ETV Bharat / state

पटना: महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम, पूर्वी लेन बंद होने से बढ़ रही परेशानी

राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले और लाइफ लाइन के नाम से मशहूर महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर शुक्रवार से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से सेतु पर लंबा जाम लग गया.

Heavy jam on the bridge
सेतु पर भीषण जाम
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:31 PM IST

पटना: महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार को लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में हजारों लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे. बताया जा रहा है कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन को बंद करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार तक पश्चिमी लेन से ही वाहनों का परिचालन होगा.

महात्मा गांधी सेतु पर लगा जाम
उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला लाईफ लाईन पुल महात्मा गांधी सेतु पर पूर्वी लेन का निर्माण कार्य शुरु होने के पहले ही पुल निर्माण निगम की ओर से शुक्रवार की रात से आवागमन बंद कर दिया गया है. अब सेतु पर गाड़ियों का पश्चमी लेन से ही आना और जाना हो रहा है. वाहनों का अत्यधिक दबाव होने के कारण सेतु के पश्चमी लेन पर महाजाम की स्तिथि हो चुकी है. यानी सेतु पर एक बार फिर से जाम की समस्या उतपन्न हो गई है. जिससे राजधानी पटना में कई अहम मार्गो पर जाम की समस्या बरकरार है. इस जाम को छुड़ाने में सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों को पसीने छूट रहे हैं.

patna
सेतु पर भीषण जाम

गांधी सेतु का निर्माण
बता दें कि गांधी सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए 2014 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच इसके पूर्वी और पश्चिमी लेन को मरम्मत करने पर सहमति बनी थी. 2017 में इसका निर्माण शुरू हुआ. पहले पश्चिमी लेन को तोड़ा गया और इसका निर्माण किया गया. इसके बाद 6 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया था.

पटना: महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार को लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में हजारों लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे. बताया जा रहा है कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन को बंद करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार तक पश्चिमी लेन से ही वाहनों का परिचालन होगा.

महात्मा गांधी सेतु पर लगा जाम
उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला लाईफ लाईन पुल महात्मा गांधी सेतु पर पूर्वी लेन का निर्माण कार्य शुरु होने के पहले ही पुल निर्माण निगम की ओर से शुक्रवार की रात से आवागमन बंद कर दिया गया है. अब सेतु पर गाड़ियों का पश्चमी लेन से ही आना और जाना हो रहा है. वाहनों का अत्यधिक दबाव होने के कारण सेतु के पश्चमी लेन पर महाजाम की स्तिथि हो चुकी है. यानी सेतु पर एक बार फिर से जाम की समस्या उतपन्न हो गई है. जिससे राजधानी पटना में कई अहम मार्गो पर जाम की समस्या बरकरार है. इस जाम को छुड़ाने में सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों को पसीने छूट रहे हैं.

patna
सेतु पर भीषण जाम

गांधी सेतु का निर्माण
बता दें कि गांधी सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए 2014 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच इसके पूर्वी और पश्चिमी लेन को मरम्मत करने पर सहमति बनी थी. 2017 में इसका निर्माण शुरू हुआ. पहले पश्चिमी लेन को तोड़ा गया और इसका निर्माण किया गया. इसके बाद 6 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.