पटना: महागबंधन बिहार में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी में है. कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाममपंथी दल के नेता इस मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. इस मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता एक साथ बैठक की.
इस बैठक के बाद सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) नेताओं ने जानकारी दी है कि 30 जनवरी को पूरे बिहार में बड़ी संख्या में किसान महागठबंधन के नेताओं के साथ आम लोग मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि जिला स्तर पर भी महागठबंधन के सभी दल के अध्यक्ष एक साथ बैठक कर मानव श्रृंखला की तैयारी करेंगे. राजद नेता ने दावा किया कि यह मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी. इस का रूट चार्ट फाइनल कर लिया गया है, जिसकी जानकारी 25 जनवरी को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ
बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध जारी है. सरकार और किसानों के बीच 10 दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि, अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. किसान दिल्ली के बाहरी इलाकों में डटे हुए हैं. बिहार में भी कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन 'काले कृषि कानूनों' के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने जा रही है.