ETV Bharat / state

'हम लोग कीड़े खाने आए हैं यहां?' मेस के भोजन में निकला कीड़ा, भड़कीं मगध महिला कॉलेज की छात्राएं

Ruckus In Magadh Mahila College: मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में खूब हंगामा किया. दरअसल कॉलेज में लगातार मेस के खाने में कीड़ा मिल रहा था, जिससे छात्राएं भड़की हुईं थी, कई बार शिकायतों के बावजूद जब एक्शन नहीं लिया गया तो छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर.

मगध महिला कॉलेज में मेस के खाने में मिला कीड़ा
मगध महिला कॉलेज में मेस के खाने में मिला कीड़ा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 6:59 PM IST

देखें वीडियो

पटना: पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल मगध महिला कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं पिछले कई दिनों से खाना में कीड़ा मिलने का विरोध कर रही थीं. कई बार शिकायतों के बावजूद एक बार फिर से खाने में जब कीड़ा मिला तो छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. छात्राओं ने इसको लेकर खूब हंगामा किया.

प्रिंसिपल ने शिकायत पर नहीं दिया ध्यान: छात्राओं ने बताया कि खाना में कीड़ा मिलने की शिकायत उन्होंने मगध महिला कॉलेज के प्रिंसिपल से कई बार की है, लेकिन इसका कोई निराकरण नहीं किया गया. कॉलेज की छात्रा अमीषा कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले एक महीने से अशुद्ध खाना मिल रहा है.

"कई बार खाना में कीड़ा मिला है, जिसकी शिकायत हमलोगों ने प्रिंसिपल मैम से की. लेकिन इस शिकायत पर अमल नहीं किया गया. आज भी जब खाने में कीड़ा मिला तो इसकी शिकायत मेस के स्टाफ से जाकर की गई, लेकिन मेस के स्टाफ ने छात्राओं के साथ बदतमीजी की. जिससे सभी छात्रा नाराज हैं और मेंस का खाना बंद कर दिए हैं."- अमीषा कुमारी, छात्रा

"आज हम लोगों ने मिलकर प्रोटेस्ट किया और जब हम लोग प्रिंसिपल मैम के पास गए तो उन्होंने कहा कि यह रिटेन में मेरे पास पहुंचा ही नहीं है. हालांकि प्रिंसिपल की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि आगे हाइजीन मेंटेन किया जाएगा और मेस में सर्च कमेटी बैठाई जाएगी. जब छात्राओं को अशुद्ध भोजन दिया जाएगा तो इससे बीमारी का खतरा है. कई छात्राएं बिमार भी पड़ गईं हैं."- प्रियंका, कॉलेज काउंसलर

'कीड़ा चुनकर खा लो': उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल मैम से शिकायत करने पर धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि खाने में कीड़ा ही है, उसे चुन कर खा लो. उल्टा यह भी कहा जाता है कि अगर वे लोग कोई दूसरा मेस वाला चाहते हैं तो ढूंढ कर लेते आए. वहीं कीड़े का फोटो प्रिंसिपल मैम को जब दिखाया तो प्रिंसिपल ने इस मामले पर छात्राओं को धमकी देते हुए कैरक्टर सर्टिफिकेट रद्द करने की बात कही.

प्रिंसिपल ने बात करने से किया इंकार: इधर इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम मगध महिला कॉलेज की प्रिंसिपल के पास गई तो प्रिंसिपल ने मिलने से इंकार कर दिया. हालांकि अब देखना होगा कि छात्राओं को मगध महिला कॉलेज प्रशासन की तरफ से शुद्ध भोजन कराया जाता है या छात्राओं को आगे कोई कदम उठाना पड़ेगा. छात्राओं ने कहा कि जबतक मेस के खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जाएगा तबतक वो मेस का खाना नहीं खाएंगी.

पढ़ें: बेतिया: खाने में निकला कीड़ा, नाराज श्रमिक लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय

देखें वीडियो

पटना: पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल मगध महिला कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं पिछले कई दिनों से खाना में कीड़ा मिलने का विरोध कर रही थीं. कई बार शिकायतों के बावजूद एक बार फिर से खाने में जब कीड़ा मिला तो छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. छात्राओं ने इसको लेकर खूब हंगामा किया.

प्रिंसिपल ने शिकायत पर नहीं दिया ध्यान: छात्राओं ने बताया कि खाना में कीड़ा मिलने की शिकायत उन्होंने मगध महिला कॉलेज के प्रिंसिपल से कई बार की है, लेकिन इसका कोई निराकरण नहीं किया गया. कॉलेज की छात्रा अमीषा कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले एक महीने से अशुद्ध खाना मिल रहा है.

"कई बार खाना में कीड़ा मिला है, जिसकी शिकायत हमलोगों ने प्रिंसिपल मैम से की. लेकिन इस शिकायत पर अमल नहीं किया गया. आज भी जब खाने में कीड़ा मिला तो इसकी शिकायत मेस के स्टाफ से जाकर की गई, लेकिन मेस के स्टाफ ने छात्राओं के साथ बदतमीजी की. जिससे सभी छात्रा नाराज हैं और मेंस का खाना बंद कर दिए हैं."- अमीषा कुमारी, छात्रा

"आज हम लोगों ने मिलकर प्रोटेस्ट किया और जब हम लोग प्रिंसिपल मैम के पास गए तो उन्होंने कहा कि यह रिटेन में मेरे पास पहुंचा ही नहीं है. हालांकि प्रिंसिपल की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि आगे हाइजीन मेंटेन किया जाएगा और मेस में सर्च कमेटी बैठाई जाएगी. जब छात्राओं को अशुद्ध भोजन दिया जाएगा तो इससे बीमारी का खतरा है. कई छात्राएं बिमार भी पड़ गईं हैं."- प्रियंका, कॉलेज काउंसलर

'कीड़ा चुनकर खा लो': उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल मैम से शिकायत करने पर धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि खाने में कीड़ा ही है, उसे चुन कर खा लो. उल्टा यह भी कहा जाता है कि अगर वे लोग कोई दूसरा मेस वाला चाहते हैं तो ढूंढ कर लेते आए. वहीं कीड़े का फोटो प्रिंसिपल मैम को जब दिखाया तो प्रिंसिपल ने इस मामले पर छात्राओं को धमकी देते हुए कैरक्टर सर्टिफिकेट रद्द करने की बात कही.

प्रिंसिपल ने बात करने से किया इंकार: इधर इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम मगध महिला कॉलेज की प्रिंसिपल के पास गई तो प्रिंसिपल ने मिलने से इंकार कर दिया. हालांकि अब देखना होगा कि छात्राओं को मगध महिला कॉलेज प्रशासन की तरफ से शुद्ध भोजन कराया जाता है या छात्राओं को आगे कोई कदम उठाना पड़ेगा. छात्राओं ने कहा कि जबतक मेस के खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जाएगा तबतक वो मेस का खाना नहीं खाएंगी.

पढ़ें: बेतिया: खाने में निकला कीड़ा, नाराज श्रमिक लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.