पटना : पटना का रंग रूप अब धीरे-धीरे बदल रहा है. राजधानी की सरकारी दीवारों को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है. इन पर सुन्दर ढ़ंग से मधुबनी पेंटिंग की जा रही है. जिसके कारण ये दीवारें खूबसूरत दिख रही हैं. अन्य राज्य के लोग भी इस प्रयोग की काफी सराहना कर रहे हैं. आप यदि पटना कई दिनों बाद आए हैं या पहली बार राजधानी में आए हैं तो पटना के सरकारी दीवारों को देखकर आपको अच्छा महसूस होगा. क्योंकि इन दीवारों को बेहद सुंदर कलाकृतियों से सजाया गया है.
हर तरफ मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं दीवारें
स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम पटना को सजाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन इस काम को जमीन पर उतारने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने काफी मेहनत की है, ताकि राजधानी स्वच्छ और सुंदर दिखे. मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवार अपने आप में खूबसूरत दिख रहे हैं.
बिहार के इतिहास को दर्शाती है दीवारों की आकृति
नगर आयुक्त आनंद किशोर ने पटना के लोगों से की अपील
यदि आपका घर सड़क के किनारे है तो आप भी मधुबनी पेंटिंग से अपने दीवारों को सजा सकते हैं. इसके लिए नगर निगम आपको पेंट और कलाकार भी मुहैया कराऐगा. लेकिन पेंट और कलाकार का भुगतान आपको ही करना होगा. इसको लेकर स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त आनंद किशोर ने कहा है कि हम पटना के लोगों से अपील करेंगे कि आप अपनी दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाएं ताकि पटना स्मार्ट और सुंदर दिख सके.