ETV Bharat / state

सरकारी दीवारों के बाद अब पटना के प्राइवेट दीवारों पर भी सजेगा मधुबनी पेंटिंग - mithila painting

मधुबनी पेंटिंग्स से सजे दीवारों पर आकृति बिहार के इतिहास को दर्शाती है. इस पेंटिंग में नालंदा विश्वविद्यालय के प्रतीक लोगों को आकर्षित कर रही है. तो वहीं भगवान बुद्ध और कृष्ण की पेंटिंग्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

मधुबनी पेंटिंग से सजी दिवारें
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:45 PM IST

पटना : पटना का रंग रूप अब धीरे-धीरे बदल रहा है. राजधानी की सरकारी दीवारों को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है. इन पर सुन्दर ढ़ंग से मधुबनी पेंटिंग की जा रही है. जिसके कारण ये दीवारें खूबसूरत दिख रही हैं. अन्य राज्य के लोग भी इस प्रयोग की काफी सराहना कर रहे हैं. आप यदि पटना कई दिनों बाद आए हैं या पहली बार राजधानी में आए हैं तो पटना के सरकारी दीवारों को देखकर आपको अच्छा महसूस होगा. क्योंकि इन दीवारों को बेहद सुंदर कलाकृतियों से सजाया गया है.

सरकारी दीवारों के बाद अब प्राइवेट दीवारों पर भी सजेगा मधुबनी पेंटिंग

हर तरफ मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं दीवारें
स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम पटना को सजाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन इस काम को जमीन पर उतारने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने काफी मेहनत की है, ताकि राजधानी स्वच्छ और सुंदर दिखे. मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवार अपने आप में खूबसूरत दिख रहे हैं.

बिहार के इतिहास को दर्शाती है दीवारों की आकृति

patna news
हर तरफ सड़क किनारे मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं दीवारें
मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवारों पर आकृति बिहार के इतिहास को दर्शाती है. इस पेंटिंग में नालंदा विश्वविद्यालय के प्रतीक लोगों को आकर्षित कर रही है. तो वहीं भगवान बुद्ध और कृष्ण की पेंटिंग भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसके साथ ही सरकारी भवन की दीवारों पर लगे पेंटिंग अब प्राइवेट दीवारों पर भी दिखेगी. इसको लेकर नगर निगम ने एक योजना बनाई है.
madhubani painting news
बिहार के इतिहास को दर्शाती है दीवारों की आकृति

नगर आयुक्त आनंद किशोर ने पटना के लोगों से की अपील
यदि आपका घर सड़क के किनारे है तो आप भी मधुबनी पेंटिंग से अपने दीवारों को सजा सकते हैं. इसके लिए नगर निगम आपको पेंट और कलाकार भी मुहैया कराऐगा. लेकिन पेंट और कलाकार का भुगतान आपको ही करना होगा. इसको लेकर स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त आनंद किशोर ने कहा है कि हम पटना के लोगों से अपील करेंगे कि आप अपनी दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाएं ताकि पटना स्मार्ट और सुंदर दिख सके.

पटना : पटना का रंग रूप अब धीरे-धीरे बदल रहा है. राजधानी की सरकारी दीवारों को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है. इन पर सुन्दर ढ़ंग से मधुबनी पेंटिंग की जा रही है. जिसके कारण ये दीवारें खूबसूरत दिख रही हैं. अन्य राज्य के लोग भी इस प्रयोग की काफी सराहना कर रहे हैं. आप यदि पटना कई दिनों बाद आए हैं या पहली बार राजधानी में आए हैं तो पटना के सरकारी दीवारों को देखकर आपको अच्छा महसूस होगा. क्योंकि इन दीवारों को बेहद सुंदर कलाकृतियों से सजाया गया है.

सरकारी दीवारों के बाद अब प्राइवेट दीवारों पर भी सजेगा मधुबनी पेंटिंग

हर तरफ मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं दीवारें
स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम पटना को सजाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन इस काम को जमीन पर उतारने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने काफी मेहनत की है, ताकि राजधानी स्वच्छ और सुंदर दिखे. मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवार अपने आप में खूबसूरत दिख रहे हैं.

बिहार के इतिहास को दर्शाती है दीवारों की आकृति

patna news
हर तरफ सड़क किनारे मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं दीवारें
मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवारों पर आकृति बिहार के इतिहास को दर्शाती है. इस पेंटिंग में नालंदा विश्वविद्यालय के प्रतीक लोगों को आकर्षित कर रही है. तो वहीं भगवान बुद्ध और कृष्ण की पेंटिंग भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसके साथ ही सरकारी भवन की दीवारों पर लगे पेंटिंग अब प्राइवेट दीवारों पर भी दिखेगी. इसको लेकर नगर निगम ने एक योजना बनाई है.
madhubani painting news
बिहार के इतिहास को दर्शाती है दीवारों की आकृति

नगर आयुक्त आनंद किशोर ने पटना के लोगों से की अपील
यदि आपका घर सड़क के किनारे है तो आप भी मधुबनी पेंटिंग से अपने दीवारों को सजा सकते हैं. इसके लिए नगर निगम आपको पेंट और कलाकार भी मुहैया कराऐगा. लेकिन पेंट और कलाकार का भुगतान आपको ही करना होगा. इसको लेकर स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त आनंद किशोर ने कहा है कि हम पटना के लोगों से अपील करेंगे कि आप अपनी दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाएं ताकि पटना स्मार्ट और सुंदर दिख सके.

Intro:सरकारी दीवारों के बाद अब प्राइवेट दीवारों पर सजेगा मधुबनी पेंट स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त आनंद किशोर ने कहा पटना वासियों से अपील करेंगे अपनी दीवार को भी मधुबनी पेंटिंग से सजाएं ताकि पटना स्मार्ट देखें...


Body: पटना---बदल रहा है पटना का रंग रूप आप यदि पटना कई दिनों बाद आए हैं या पहली बार राजधानी में आए हैं तो पटना की सरकारी दीवारों को देखकर आप अजीब महसूस हो रहा होगा । क्योंकि राजधानी के हर क्षेत्र के सड़कों के किनारे बने सरकारी भवन के दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया है जिसको लेकर अन्य राज्य के लोग भी काफि सराहना कर चुके हैं स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम पटना को सजाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है पटना के हर तरफ सड़क किनारे सरकारी दीवारों पर मधुबनी, मिथिला, मगध की पेंटिंग देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन इस काम को जमीन पर उतारने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने काफी मेहनत की है ताकी राजधानी स्वच्छ और सुंदर दिखे मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवार अपने आप में खूबसूरत दिख रहे हैं। मधुबनी पेंटिंग से सजे दीवारों पर आकृति बिहार के इतिहास को दर्शा रही है इस पेंटिंग में नालंदा विश्वविद्यालय के प्रतीक लोगों को अकर्षित कर रही है तो वहीं भगवान बुध कृष्ण की पेंटिंग भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है ,सरकारी भवन के दीवारों पर लगे पेंटिंग अब प्राइवेट दीवारों पर भी दिखेगा इसको लेकर नगर निगम ने एक योजना बनाई है यदि आप का घर सड़क के किनारे हैं तो आप भी मधुबनी पेंटिंग से अपने दीवार को सजा सकते हैं इसके लिए नगर निगम आपको पेंट और कलाकार मुहैया भी करा देगा लेकिन पेंट और कलाकार का भुगतान आपको ही करना होगा ,इसको लेकर स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त आनंद किशोर ने कहा है कि हम लोग पटना के लोगों से अपील करेंगे कि आप अपने दीवार को मधुबनी पेंटिंग से सजाए ताकि पटना स्मार्ट दिख सकें।

बाइट--- आनंद किशोर ,स्मार्ट सिटी नगर आयुक्त


Conclusion:-------------पीटीसी---अरविन्द राठौर--------
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.