पटना: बिहार के मधेपुरा जिले में 2020 के विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के दौरान हुए बड़े घोटाले (Scam) का पर्दाफाश हुआ है. 10 से 15 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की बात सामने आई है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा है कि बिहार में कोई भी काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के दौरान 20 करोड़ के घोटाले का खुलासा, सामान की कीमत से ज्यादा दिया गया भाड़ा
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, "बिहार में अफसरशाही चरम पर है. लोगों ने देखा भी है और सरकार के कई मंत्रियों ने भी इसको लेकर बयान दिया है. मधेपुरा में क्या हुआ है वह हमें नहीं पता है, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि बिहार में बिना भ्रष्टाचार के आजकल कोई काम नहीं हो रहा है. बिहार में जो भी काम हो रहे हैं उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है."
"आप ही कोई काम बता दीजिए जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. बिहार में जितने भी काम हो रहे हैं उसमें जमकर बंदरबांट हो रहा है. सरकार को भी सब पता है. इसके बावजूद भ्रष्टाचार नहीं रुक रहा है. इसका मतलब क्या है? सरकार की संज्ञान में घोटाले किए जा रहे हैं."- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
बता दें कि मधेपुरा में चुनाव कराने के नाम पर जो बिल लगाए गए वो पूरी तरह फर्जी थे. बिल की जांच करने पर पाया गया कि 2 रुपये की मोमबत्ती 29 रुपये में खरीदी गई. 50 रुपये की झाड़ू के लिए 98 रुपये का भुगतान किया गया. डीएम ने पूरे बिल की जांच करवाई तो 10 से 15 करोड़ का फर्जी बिल बनाकर मोटी रकम के घोटाले की बात सामने आई.
यह भी पढ़ें- करोड़ों खर्च के बावजूद बिहार में नहीं हुआ स्किल डेवलपमेंट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए भविष्य की रूपरेखा हुई तय