ETV Bharat / state

16 साल बाद PM मोदी का सपना हुआ साकार, लोथल में बनेगा समुद्री संग्रहालय - लोथल में समुद्री संग्रहालय

आज से 16 साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात राज्य के प्रसिद्ध हड़प्पा स्थल लोथल में एक समुद्री संग्रहालय बनाने की इच्छा व्यक्त की थी.

lothal-maritime-museum
lothal-maritime-museum
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:19 PM IST

गुजरात/पटना: इस साल के केंद्रीय बजट (2020-21) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को पूरा किया है, जिसमें उन्होंने गुजरात राज्य के प्रसिद्ध हड़प्पा स्थल लोथल में एक समुद्री संग्रहालय बनाने की इच्छा व्यक्त की थी.

16 साल पहले PM ने जाहिर की थी इच्छा
दरअसल, आज से 16 साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात राज्य के प्रसिद्ध हड़प्पा स्थल लोथल में एक समुद्री संग्रहालय बनाने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में विचार व्यक्त किया था कि लोथल में एक समुद्री संग्रहालय होना चाहिए.

लोथल में समुद्री संग्रहालय बनाने का सपना
13 दिसंबर 2003 को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ जिले में मुंद्रा-आदिपुर रेल लिंक को समर्पित करने के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए लोथल में एक समुद्री संग्रहालय होने की बात कही थी.

नीतीश कुमार थे रेल मंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय रेल मंत्री नीतीश कुमार थे. उस अवसर पर वह उपस्थित थे. उस समय उन्होंने गुजरात में बंदरगाहों के विकास की संभावनाओं पर भी बात की थी.

उस समय ईटीवी गुजरात में सबसे लोकप्रिय चैनल था और चैनल ने उस खबर (13 दिसंबर, 2003 को शाम की समाचार बुलेटिन में) को प्रमुखता से दिखाया था, जिसमें नरेंद्र मोदी ने लोथल में समुद्री संग्रहालय के संबंध में बयान दिया था. आखिरकार ये सपना इतने लंबे समय के बाद पूरा हो ही गया.

गुजरात/पटना: इस साल के केंद्रीय बजट (2020-21) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को पूरा किया है, जिसमें उन्होंने गुजरात राज्य के प्रसिद्ध हड़प्पा स्थल लोथल में एक समुद्री संग्रहालय बनाने की इच्छा व्यक्त की थी.

16 साल पहले PM ने जाहिर की थी इच्छा
दरअसल, आज से 16 साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात राज्य के प्रसिद्ध हड़प्पा स्थल लोथल में एक समुद्री संग्रहालय बनाने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में विचार व्यक्त किया था कि लोथल में एक समुद्री संग्रहालय होना चाहिए.

लोथल में समुद्री संग्रहालय बनाने का सपना
13 दिसंबर 2003 को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ जिले में मुंद्रा-आदिपुर रेल लिंक को समर्पित करने के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए लोथल में एक समुद्री संग्रहालय होने की बात कही थी.

नीतीश कुमार थे रेल मंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय रेल मंत्री नीतीश कुमार थे. उस अवसर पर वह उपस्थित थे. उस समय उन्होंने गुजरात में बंदरगाहों के विकास की संभावनाओं पर भी बात की थी.

उस समय ईटीवी गुजरात में सबसे लोकप्रिय चैनल था और चैनल ने उस खबर (13 दिसंबर, 2003 को शाम की समाचार बुलेटिन में) को प्रमुखता से दिखाया था, जिसमें नरेंद्र मोदी ने लोथल में समुद्री संग्रहालय के संबंध में बयान दिया था. आखिरकार ये सपना इतने लंबे समय के बाद पूरा हो ही गया.

Intro:Body:

Lothal Maritime Museum: The Original Idea was that of Narendra Modi



When Narendra Modi was the chief minister of Gujarat, 16 years back, he had expressed the desire to build a maritime museum at the Lothal, the well known Harappan site in the state of Gujarat.



This year the union budget of 2020-21 had fulfilled that dream and the finance minister has announced to construct the maritime museum at Lothal, near Ahmedabad.



16 years ago in a programme Narendra Modi has expressed the idea that there should be a maritime museum at Lothal.



On 13th December 2003, on the occasion of dedicating the Mundra-Aadipur rail link in the district of the Kutch, than chief minister of Gujarat Narendra Modi, while interacting with the media, had talked about having a maritime museum at Lothal.



At the time Railway minister was Nitish Kumar and he was present at the occasion. Nitish Kumar who is now the chief minister of Bihar, had at that time also talked about the possibilities of developing ports in Gujarat.



At the time ETV was the most popular channel in the Gujarat and channel had carried that news (in the evening news bulletine on 13th December, 2003) and statement of Narendra Modi regarding the maritime museum at Lothal, the dream which will finally be fulfilled after these long years.  



ETV Bharat, Gujarat Special Report


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.