ETV Bharat / state

पटना: महापर्व छठ के परना के दिन पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में काफी सीटें रही खाली - lot of seats remained vacant in train

पटना जंक्शन पर छठ के परना के दिन से ही अधिकतर संख्या में पटना से दूसरे स्थान पर जाने वाले यात्रियों की ही भीड़ दिखाई पड़ती थी. लेकिन अभी के समय में ट्रेन में काफी सीटें खाली है.

पटना जंक्शन
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:11 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. छठ पूजा के समाप्त होते ही राज्य के बाहर से जो लोग पूजा करने घर आए हुए थे. वह अब वापस कार्यस्थल की ओर जाने लगे हैं. वहीं, रविवार को काफी संख्या में पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. लेकिन ट्रेन की अधिकांश सीटें खाली रही.

पटना न्यूज
ट्रेन में खाली सीटें

'सीट लेने में नहीं हुई कोई कठिनाई'
छठ पूजा के परना के दिन पटना जंक्शन से दूसरे राज्यों के लिए खुलने वाली ट्रेनों में काफी संख्या में सीटें खाली रहीं. पटना से बनारस जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्हें सीट मिलने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई. शुरू में टिकट लेने के समय वेटिंग में दिखा रहा था लेकिन टिकट कंफर्म हो गया.

पेश है रिपोर्ट

ट्रेनों में काफी सीटें रही खाली
पटना जंक्शन से भभुआ, सासाराम के रास्ते गया जाने वाली पटना-गया ट्रेन में भी काफी सीट खाली थी. हालांकि पटना जंक्शन पर छठ के परना के दिन से ही अधिकतर संख्या में पटना से दूसरे स्थान पर जाने वाले यात्रियों की ही भीड़ दिखाई पड़ती थी. लेकिन अभी के समय ट्रेन में काफी सीटें खाली रहीं.

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. छठ पूजा के समाप्त होते ही राज्य के बाहर से जो लोग पूजा करने घर आए हुए थे. वह अब वापस कार्यस्थल की ओर जाने लगे हैं. वहीं, रविवार को काफी संख्या में पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. लेकिन ट्रेन की अधिकांश सीटें खाली रही.

पटना न्यूज
ट्रेन में खाली सीटें

'सीट लेने में नहीं हुई कोई कठिनाई'
छठ पूजा के परना के दिन पटना जंक्शन से दूसरे राज्यों के लिए खुलने वाली ट्रेनों में काफी संख्या में सीटें खाली रहीं. पटना से बनारस जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्हें सीट मिलने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई. शुरू में टिकट लेने के समय वेटिंग में दिखा रहा था लेकिन टिकट कंफर्म हो गया.

पेश है रिपोर्ट

ट्रेनों में काफी सीटें रही खाली
पटना जंक्शन से भभुआ, सासाराम के रास्ते गया जाने वाली पटना-गया ट्रेन में भी काफी सीट खाली थी. हालांकि पटना जंक्शन पर छठ के परना के दिन से ही अधिकतर संख्या में पटना से दूसरे स्थान पर जाने वाले यात्रियों की ही भीड़ दिखाई पड़ती थी. लेकिन अभी के समय ट्रेन में काफी सीटें खाली रहीं.

Intro:4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया है इसके साथ ही अब छठ पूजा में जो लोग घर आए हुए थे वह अब वापस कार्यस्थल की ओर जाने लगे हैं. काफी संख्या में पटना जंक्शन पर उन यात्रियों की भीड़ देखने को मिली जो वापस अब अपने कार्यस्थल की ओर लौटने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे.


Body:छठ पूजा के परना के दिन पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में काफी संख्या में खाली सीट दिखाई पड़े. पटना से बनारस जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में कई खाली सीटें दिखाई पड़ी और ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्हें सीट मिलने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में आज के दिन सीट की उपलब्धता है. यात्री ने कहा कि शुरू में टिकट लेते वक्त वेटिंग दिखा रहा था लेकिन टिकट कंफर्म होने में कोई दिक्कत नहीं हुआ.


Conclusion:पटना जंक्शन से भभुआ सासाराम के रास्ते गया जाने वाली पटना गया ट्रेन में भी सीट की काफी उपलब्धता दिखाई पड़ी. यात्रियों ने बताया कि सीट मिलने मैं किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई और ट्रेन में अभी भी कई सीट खाली हैं.
हालांकि पटना जंक्शन पर छठ के परना के दिन अधिकतर संख्या में पटना से दूसरे स्थान पर जाने वाले यात्रियों की ही भीड़ दिखाई पड़ी. अमूमन हर साल यही होता है छठ पर्व की चौथे दिन यानी कि दूसरे अर्घ्य के दिन कम संख्या में ही लोग वापस लौटते हैं इसके अगले दिन से ट्रेनों में काफी संख्या में भीड़ दिखाई पड़ती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.