पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया. छठ पूजा के समाप्त होते ही राज्य के बाहर से जो लोग पूजा करने घर आए हुए थे. वह अब वापस कार्यस्थल की ओर जाने लगे हैं. वहीं, रविवार को काफी संख्या में पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. लेकिन ट्रेन की अधिकांश सीटें खाली रही.
'सीट लेने में नहीं हुई कोई कठिनाई'
छठ पूजा के परना के दिन पटना जंक्शन से दूसरे राज्यों के लिए खुलने वाली ट्रेनों में काफी संख्या में सीटें खाली रहीं. पटना से बनारस जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्हें सीट मिलने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई. शुरू में टिकट लेने के समय वेटिंग में दिखा रहा था लेकिन टिकट कंफर्म हो गया.
ट्रेनों में काफी सीटें रही खाली
पटना जंक्शन से भभुआ, सासाराम के रास्ते गया जाने वाली पटना-गया ट्रेन में भी काफी सीट खाली थी. हालांकि पटना जंक्शन पर छठ के परना के दिन से ही अधिकतर संख्या में पटना से दूसरे स्थान पर जाने वाले यात्रियों की ही भीड़ दिखाई पड़ती थी. लेकिन अभी के समय ट्रेन में काफी सीटें खाली रहीं.