पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. अनुमंडल प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जोर से जुटा है. इस बार 18 एवं 19 वर्ष के युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर बैठक की जा रही है. पदाधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए गांव से लेकर शहर तक नाम जोड़ने को लेकर तैयारियां की जा रही है.
युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगेः मसौढ़ी एसडीएम की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. जहां इस बार युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम काटने और दोहरी प्रविष्टि वाले नाम को हटाने पर जोर दिया जा रहा है. इन सबों के बीच एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि जो मतदाता 18 वर्ष के हो चुके हैं उनका नाम जोड़ा जाए.
अधिकारियों को दी गाइडलाइनः सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, स्कूल कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक करते हुए उन्हें युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर टास्क दिया गया है. मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा की निर्वाचन विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 एवं 19 वर्ष की युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अनुमंडल कार्यालय में फीडबैक लियाः पूरे मसौढ़ी विधानसभा में 319 मतदान केंद्र हैं. हर मतदान केंद्र के स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह टास्क दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा 18 वर्ष के युवा मतदाताओं का नाम जोड़ें. इस आधार पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को फॉर्म देकर ज्यादा नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है. जिसको लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में सभी से फीडबैक लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तैयारी में जुटा अनुमंडल प्रशासन, मतदान केंद्रो का SDM कर रहे भौतिक सत्यापन
इसे भी पढ़ेंः Patna News: मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी के आश्वासन के बाद मान गए वकील, पिछले 8 दिनों से चल रहा धरना खत्म