पटना: बिहार में लॉक डाउन लागू है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे. मंगलवार को प्रशासन इसके खिलाफ सख्त नजर आया. शहर में चेकिंग प्वाइंट बढ़ाकर गाड़ियों को रोका जा रहा है. दरअसल, बीते सोमवार को लोगों ने लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई थी. इसको लेकर नीतीश कुमार ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी.
अब प्रशासन की नींद खुली है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर आवाजाही कर रहे लोगों के साथ सख्ती की जा रही है. पटना में जगह-जगह बेरिकेट लगाया गया है और नियम तोड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. चालकों से फाइन वसूले जा रहे हैं. बावजूद अगर लोग नहीं मान रहे हैं तो उन पर केस करने की बात कही जा रही है.
अपेक्षाकृत कम दिखे लोग
बता दें कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को डाकबंगला चौराहा पर कम लोग दिखे. पटना ट्रैफिक वन के डीएसपी ने बताया कि चेकिंग प्वाइंट को बढ़ा दिया गया है. बेवजह निकलने वाले को रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना के सभी प्रमुख रास्तों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. इसमें अशोक राजपथ, न्यू बाईपास का एरिया शामिल है.