पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के यूथ विंग की ओर से 72वें गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया. यह तिरंगा यात्रा पटना के जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक निकाला गया. इस तिरंगा पदयात्रा का मुख्य मकसद लोगों के बीच तिरंगा के प्रति अलख जगाना था.
तिरंगा पदयात्रा में पाटलिपुत्र के सांसद और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव भी शामिल होने वाले थे. लेकिन लोजपा की ओर से आयोजित किए जाने की वजह से वो इसमें सम्मिलित नहीं हुए. हालांकि तिरंगा पदयात्रा में यूथ विंग के साथ पटनावासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
'लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला गया पदयात्रा'
इस मौके पर लोजपा के पूर्व एमएलसी हुलास पांडे ने बताया कि तिरंगा पदयात्रा का मकसद है कि बिहार और देश की उन्नति हो सके. इसके लिए लोगों को जागरूक करना. लोगों में देशभक्ति का अलख जगाना.
ये भी पढ़ें- आजादी के लिए इस गांव के 11 लोगों ने दी थी शहादत
'प्रेम और सद्भावना के लिए निकाल गया पदयात्रा'
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि लोगों में प्रेम, सदभाव और भाईचारा बने, इसलिए तिरंगा पदयात्रा निकाला गया है. इससे जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि हम सभी देशवासी एक हैं और सभी मिलजुल कर भारत देश में रहते हैं.