पटना: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिहार के शव को अंतिम संस्कार के लिए रोके जाने को लेकर लोजपा ने योगी सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इस तरह राजनीति नहीं होनी चाहिए. लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व की बात करने वाले हैं. ऐसे में इस कोरोना महामारी के दौरान बिहार के कैमूर के लोगों को दाह संस्कार करने के लिए रोकना कहीं से भी सही नहीं है.
ये भी पढ़ें : CPI ने CM को पत्र लिखकर कालाबाजारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की
यूपी के शवों का कराया गया दाह संस्कार
लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि यूपी से लगातार सैकड़ों की संख्या में लाशें गंगा में बहकर बिहार पहुंच रही हैं. बिहार सरकार ने उन लाशों को दाह संस्कार करने का काम किया है. बिहार सरकार द्वारा गंगा नदी में महाजाल लगाने के बाद यूपी सरकार इस तरह का रवैया बिहार के साथ अपना रहा है. जो बिल्कुल ही सही नहीं है. कैमूर के निवासियों का यह परंपरा रही है. उनका दाह संस्कार यूपी के जमिनिया घाट पर होता रहा है. ऐसे में यह परंपरा चलते रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : जदयू नेता सुनील सिंह ने कहा- यूपी सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए दाह संस्कार पर लगाया प्रतिबंध
'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर इस परंपरा चलते रहने का आग्रह करें. बिहार और यूपी, दोनों जगह एनडीए की सरकार है. ऐसे में यूपी सरकार को बिहार के साथ सौतेलापन रवैया नहीं अपनाना चाहिए.' :- संजय पासवान, लोजपा प्रधान महासचिव