ETV Bharat / state

CM से मिले लोजपा विधायक-कहा समस्याओं पर हुई चर्चा, नहीं निकालें सियासी मायने - LJP MLA meets CM Nitish Kumar

बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान के जदयू में शामिल होने के बाद अब जदयू की नजर लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह पर है. राजकुमार सिंह लगातार जदयू नेताओं के संपर्क में भी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की.

विधायक राजकुमार सिंह
विधायक राजकुमार सिंह
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:43 PM IST

पटना: लोजपा विधायक राजकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. विधायक ने फोन पर बातचीत में बताया कि मुलाकात क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुई है, इसका कोई राजनीतिक एंगल नहीं निकाला जाए.

एलजेपी विधायक पर जदयू की नजर
बता दें कि बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान के जदयू में शामिल होने के बाद अब जदयू की नजर लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह पर है. राजकुमार सिंह लगातार जदयू नेताओं के संपर्क में भी हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की.

'क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है. इसका कोई राजनीतिक एंगल नहीं निकाला जाए.' - राजकुमार सिंह, एलजेपी विधायक

देखें वीडियो

पिछले दिनों अशोक चौधरी से की थी मुलाकात
बता दें कि राजकुमार पिछले दिनों मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद भी चर्चा में आए थे. वे एक पुस्तक विमोचन के मौके पर अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचे थे. तब भी मुलाकात का कारण क्षेत्र की समस्याओं से ही जोड़कर बताया गया था.

ये भी पढ़ेंः फोर्स रिटायरमेंट आदेश पर बोली RJD: अक्षमता पैमाना है तो बिहार सरकार को रिटायर होना चाहिए

निर्दलीय विधायक ने भी दिया समर्थन
विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू को केवल 43 सीटों पर ही जीत मिली है, लेकिन बसपा विधायक के आने से कुनबा 44 पर पहुंच गया है. यदि लोजपा विधायक भी जदयू में शामिल होते हैं तो विधायकों की संख्या 45 हो जाएगी. इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार का भी समर्थन जदयू को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.