ETV Bharat / state

बिहार : 4 मिनट में एक- दो नहीं बल्कि 33 लीची खा गईं बेबी - people of bihar

विजेता बेबी देवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है. हमने अपने सभी दोस्तों को प्रतियोगिता में आने के लिए कहा है.

िे्ो
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:14 PM IST

पटना: राजधानी के पटनासिटी में पहली बार लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सूबे के कई जिले से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

वहीं, पटनासिटी की रहने वाली महिला बेबी देवी ने तीन मिनट में 33 लीची खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं बेबी देवी ने चार मिनट में 33, दूसरे स्थान पर बबीता ने 27 और तीसरे स्थान पर शारदा देवी ने 25 लीची खाई.

Litchi khao contest in Patna city
लीची प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची महिलाएं

विजेता बेबी देवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है. हमने अपने सभी दोस्तों को प्रतियोगिता में आने के लिए कहा है. वह पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखती हैं.

लीची आओ प्रतियोगिता

'लोगों के चेहरे पर खुशी लाना उद्देश्य'
आयोजक मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने प्रतियोगिता आयोजन करने के उद्देश्य के बारे में बताया कि लोग अपने-अपने कामों से बहुत परेशान रहते हैं. उनके चेहरे से खुशी गायब रहती है. सेवा समिति थोड़ी देर के लिये ही सही मगर परेशान लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है. इसलिए मंगल तालाब में लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Litchi khao contest in Patna city
ताजा लीची से आयोजित हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के दौरान भाड़ी संख्या में लौग मौजूद थे. लोगों ने काफी मनोरंजन किया. वहीं, प्रतियोगिता में महिला पुरूष और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

पटना: राजधानी के पटनासिटी में पहली बार लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सूबे के कई जिले से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

वहीं, पटनासिटी की रहने वाली महिला बेबी देवी ने तीन मिनट में 33 लीची खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं बेबी देवी ने चार मिनट में 33, दूसरे स्थान पर बबीता ने 27 और तीसरे स्थान पर शारदा देवी ने 25 लीची खाई.

Litchi khao contest in Patna city
लीची प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची महिलाएं

विजेता बेबी देवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है. हमने अपने सभी दोस्तों को प्रतियोगिता में आने के लिए कहा है. वह पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखती हैं.

लीची आओ प्रतियोगिता

'लोगों के चेहरे पर खुशी लाना उद्देश्य'
आयोजक मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने प्रतियोगिता आयोजन करने के उद्देश्य के बारे में बताया कि लोग अपने-अपने कामों से बहुत परेशान रहते हैं. उनके चेहरे से खुशी गायब रहती है. सेवा समिति थोड़ी देर के लिये ही सही मगर परेशान लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है. इसलिए मंगल तालाब में लीची खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Litchi khao contest in Patna city
ताजा लीची से आयोजित हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के दौरान भाड़ी संख्या में लौग मौजूद थे. लोगों ने काफी मनोरंजन किया. वहीं, प्रतियोगिता में महिला पुरूष और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Intro:Body:

बिहार की ताजा खबर, पटना की खबर, लीची खाओ प्रतियोगिता, बिहार के लोग, बिहार में गर्मी, प्रतियोगिता, महिलाओं ने दिखाई तेजी, लीची, bihar news, patna news, Litchi khao contest, social news, city news, people of bihar,




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.