मसौढ़ी : बिहार में शराबबंदी (Liquor Banned in Bihar) कानून लागू किया गया है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में शराब की धड़ल्ले से तस्करी (Liquor Smuggling In Patna) हो रही है. हालांकि मद्य निषेध विभाग पटना और पुलिस शराब कारोबारियों पर कार्रवाई में जुटी है, फिर भी तस्करी करने वालों के हौसले पस्त नहीं हो रहे. थाना क्षेत्र के बसियावां मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पीपरा पुलिस ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. दो कार व एक टैंपो जब्त की है जिसमें करीब पांच लाख रुपये की शराब लदी थी.
ये भी पढ़ें : 'हां, हमने पी थी शराब'.. छपरा में अस्पताल में भर्ती शराबियों ने कबूली पीने की बात
दो कार व शराब से लदी एक टैंपों जब्त : पीपरा पुलिस बीते मंगलवार को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को बसियावां मोड के पास से बरामद किया है. पुलिस ने दो कार व और शराब से लदी एक टैंपों जब्त कर लिया. मौके से तीनों वाहन के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकडे़ गये तीनों चालक पटना नदी थाना के आलमपुर कच्ची दरगाह निवासी त्रिवेणी शर्मा के पुत्र राजा कुमार, दीदारगंज थाना के निजामपुर निवासी ओम प्रकाश सिंह के पुत्र रोशन कुमार एवं बेउर थाना के सिपारा निवासी संतोष गिरी के पुत्र आनंद गिरी को जेल भेज दिया.
पुलिस ने शराब धंधेबाज को खदेड़ कर पकड़ा : मद्य निषेध विभाग पटना को सूचना मिली कि नौबतपुर की ओर से दो कार व एक टैंपो पर शराब की एक बड़ी खेप पीपरा थाना के बसियावां मोड होते हुए पटना फुलवारी की ओर जाने वाली है. सूचना के मद्य निषेध विभाग पटना ने पीपरा पुलिस को सूचना दी. बसियवां मोड के पास नजर बनाने व हर गाड़ी की चेकिंग करने का आदेश दिया. मंगलवार की शाम पीपरा पुलिस चौकन्ना होते हुये बसियवां मोड़ के पास चेकिंग लगा दी. इसी बीच शराब से लदे दोनों कार व एक टैंपो वहां पहुंची. बताया जाता है कि तीनों वाहनों पर बैठे धंधेबाज पुलिस को देखते ही गाड़ी से कूद भाग निकले. पुलिस ने तीनों चालक को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस खुद के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.