पटना: पुलिस ने सोमवार को न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित त्रिभूवन मेंसन अपार्टमेंट में छापेमारी की और दो कार व एक फ्लैट से भारी मात्रा में महंगी शराब व बीयर की बोतलों को बरामद किया. हालांकि शराब तस्कर प्रशांत सिंह फरार होने में सफल रहा.
फ्लैट से कई आपत्तिजनक सामग्री व दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अवैध शराब की लेनदेन के हिसाब संबंधित एक डायरी को भी पुलिस ने बरामद किया है. इसमें कई लोगों को दिए गए शराब की पूरी डिटेल मौजूद है. इसके साथ ही उस गाड़ी में किससे कितनी रकम की लेनदेन हुई या करनी है इसका भी जिक्र है.
दो कार जब्त
पुलिस ने शराब और बीयर से भरी वैगन आर और हुंइई कार को जब्त किया है. पुलिस ने वहां से 158 लीटर अंग्रेजी शराब और 12 लीटर बीयर बरामद किया है. अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस को विशेष जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार: मंगलवार दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंची लिस्ट
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने जानकारी दी कि फ्लैट के अंदर से और दो कार से शराब की बोतलों को बरामद किया गया. कार प्रशांत सिंह का है. उसने फ्लैट किराए पर लिया था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. हालांकि छापेमारी की भनक शराब तस्कर को लग गई और वह पुलिस के आने से पहले ही भाग गया.
पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे दो कार से शराब की बरामदगी की. इसके बाद जानकारी मिली कि दोनों कार फ्लैट संख्या 304 में रहने वाले प्रशांत सिंह की है. पुलिस फ्लैट में पहुंची तो वहां से प्रशांत निकल चुका था. फ्लैट के अंदर भी तलाशी ली गई और शराब की बोतलों को बरामद किया गया. शराब तस्कर प्रशांत सिंह कार की खरीद-बिक्री का धंधा करता है और इसकी आड़ में शराब तस्करी करता था.