पटना: राजधानी पटना के परसा बाजार से मंगलवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी. दरअसल मंगलवार को परसा बाजार थाना क्षेत्र के टरवा मुसहरी में मिले सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- Patna News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, शराब तस्कर को भगाया
पुलिस टीम पर हमला
इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं शराब माफियाओं द्वारा किए गए इस हमले में घायल परसा थाने में पदस्थापित एएसआई विजय मांझी ने इस पूरे मामले को साजिश बताया है. इन्होंने अपने ही थाने के मुंशी और स्थानीय दलाल पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
'थाने के मुंशी नीरज 8-10 वर्षों से इसी थाने में जमे हुए हैं. और पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा किए गए स्थानांतरण के आदेश का अनुपालन भी नहीं करते. उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.'- विजय मांझी, एएसआई, परसा बाजार थाना
शराब माफियाओं ने किया हमला
परसा थाना क्षेत्र के टरवा मुसहरी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया और इस घटना में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
शराब बेचने की मिली थी सूचना
बताया जा रहा है कि मंगलवार को वरीय पदाधिकारी का विजय मांझी को उनके मोबाइल पर कॉल आया कि टरवा मुसहरी में कुछ लोग शराब बिक्री करने का कार्य कर रहे हैं. वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद विजय मांझी अपने साथ मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर टरवा गांव में छापेमारी के लिए गए थे.
पहले से घात लगाए थे माफिया
जिस घर में शराब छुपाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जब उस घर की तलाशी उन्होंने ली तो उस घर से शराब बरामद नहीं हुआ. उसके बाद जैसे ही घर की तलाशी लेकर पुलिसकर्मी बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उनकी राइफल भी छीन ली.
'पुलिस की गतिविधियों की होती है पूरी जानकारी'
घायल पुलिसकर्मी का कहना है कि जब पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई जाती है तो इसकी जानकारी इंस्पेक्टर और मुंशी को ही होती है, तो आखिरकार उनकी ड्यूटी और छापेमारी की जानकारी रूपेश को कैसे मिल गई. थाने के मुंशी नीरज पर आरोप लगाते हुए विजय कहते हैं कि रूपेश और नीरज में घनिष्ठ संबंध हैं.
सीएम से एएसआई ने लगाई गुहार
घायल एएसआई ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराब मामले में छापेमारी करने जा रही पुलिस को और अतिरिक्त बल मुहैया करवाने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों से कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला किया है.
पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि इन आरोपों से इंकार करते हुए एएसआई पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उत्पाद विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ रुपये के अवैध शराब का किया विनष्टीकरण