ETV Bharat / state

पप्पू यादव की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को पत्र, 23 मई को आगे की रणनीति तय करेंगे JAP कार्यकर्ता - Letter to President

जाप कार्यकर्ता पप्पू यादव की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिख रहे हैं. जाप के कर्यकर्ताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर करा कर लगभग एक लाख से ऊपर लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है

Pappu Yadav
Pappu Yadav
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:18 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज से कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखना शुरू किया है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज लगभग एक 1135 लोगों ने 100-100 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर करा कर लगभग एक लाख से ऊपर लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम को नहीं भेजा जाता है.

कुशवाहा ने बताया कि महामहिम को पत्र लेखन के सफल संचालन एवं भविष्य की अन्य रणनीतियों के क्रियान्वयन हेतु निगरानी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद को जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी विशेष रुप से सादर आमंत्रित हैं. इस बैठक में श्री पप्पू यादव की रिहाई हेतु भविष्य की रणनीति पर गंभीर चर्चा होगी और अगला कार्यक्रम भी तय किया जाएगा.

Pappu Yadav
पत्र

ये भी पढ़ें: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई लिए जाप नेताओं ने किया मौन प्रदर्शन

बता दें कि, पप्पू यादव फिलहाल 14 दिनों की जेल हिरासत में हैं. 32 साल पुराने अपहरण मामले में मधेपुरा कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सुपौल के वीरपर जेल से डरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद ही पप्पू यादव अपनी बामारियों का हवाला देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये थे और प्रशासनिक पहल पर उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज से कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखना शुरू किया है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज लगभग एक 1135 लोगों ने 100-100 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर करा कर लगभग एक लाख से ऊपर लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम को नहीं भेजा जाता है.

कुशवाहा ने बताया कि महामहिम को पत्र लेखन के सफल संचालन एवं भविष्य की अन्य रणनीतियों के क्रियान्वयन हेतु निगरानी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद को जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी विशेष रुप से सादर आमंत्रित हैं. इस बैठक में श्री पप्पू यादव की रिहाई हेतु भविष्य की रणनीति पर गंभीर चर्चा होगी और अगला कार्यक्रम भी तय किया जाएगा.

Pappu Yadav
पत्र

ये भी पढ़ें: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई लिए जाप नेताओं ने किया मौन प्रदर्शन

बता दें कि, पप्पू यादव फिलहाल 14 दिनों की जेल हिरासत में हैं. 32 साल पुराने अपहरण मामले में मधेपुरा कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सुपौल के वीरपर जेल से डरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद ही पप्पू यादव अपनी बामारियों का हवाला देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये थे और प्रशासनिक पहल पर उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.