पटनाः बिहार विधान परिषद की आठ सीटों पर आज वोटिंग जारी है. इसमें मसौढ़ी अनुमंडल में कुल आठ मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल वोटर्स की संख्या तकरीबन पांच हजार है.
मसौढ़ी में बिहार विधान पार्षद चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाता अपना वोट कर रहे है. हलांकी इस चुनाव मे मतदाताओं की ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है. मतदान केंद्र पर इक्का दुक्का लोग आ रहे हैं और मतदान कर रहे हैं.
मतदाताओं की संख्या तकरीबन पांच हजार
मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के मसौढ़ी में चार, धनरूआ में दो और पुनपुन प्रखंड में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां तकरीबन पांच हजार मतदाताओं की संख्या हैं. कोरोना के इस संक्रमण काल में हो रहे चुनाव में चुनाव आयोग की गाइडलाईन के मुताबिक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद हाथ को सैनेटाइज करते हुए एक हाथ में हैंड ग्लव्स दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 8 सीटों के लिए मतदान जारी
मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्यवस्था
मतदान केंद्र पर दिव्यांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की भी सुविधा उपलब्ध है. केंद्र से दो सौ मीटर पर धारा 144 के तहत कड़े सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. सुरक्षा बलों में सीआईएसएफ के जवान मुस्तैद हैं.