पटना: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े मूल्य पर मसौढ़ी में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को वापस लेने की मांग की.
पीएम मोदी का पुतला फूंका
पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. अब शहरों के बाद गांवों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. मसौढ़ी के नूरा पंचायत में भाकपा माले के समर्थकों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया. वहीं केंद्र सरकार से घरेलू गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की महंगाई के खिलाफ राजद ने निकाला बाइक अर्थी जुलूस, पीएम का किया पुतला दहन
ढोंग और दिखावा कर रहे हैं प्रधानमंत्री
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को उज्जवला गैस का मुफ्त कनेक्शन दे कर सम्मान देने की बात कर रही है. वहीं गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी करना कौन सा सम्मान है. यह सब प्रधानमंत्री का ढोंग और दिखावा है. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों को गाड़ियां चलाना दुश्वार हो गया है. वहीं इसका मार्केट पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है. इससे मंहगाई बढ़ रही है.