पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा में समाधान यात्रा (Saharsa Samadhan Yatra) पर हैं. भारतीय जनता पार्टी लगातार समाधान यात्रा पर तंज कस रही है. भाजपा के लोगों का साफ-साफ कहना है कि बिहार में विकास के काम पूरी तरह से ठप हैं. मुख्यमंत्री अधिकारियों से घिरे रहते हैं और कहीं ना कहीं वह जनता से कुछ नहीं जानना चाहते हैं. सिर्फ अधिकारियों से ही बात करते हैं. मुख्यमंत्री आज सहरसा में समाधान यात्रा को निकले हैं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सहरसा के समस्याओं को सामने रखते हुए उनके यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जो वायदे मुख्यमंत्री ने किये थे मैं आज उन्हें याद दिलाने जा रहा हूं.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: सहरसा दौरे पर नीतीश कुमार, विकास कार्यों का ले रहे हैं जायजा
समाधान यात्रा पर बीजेपी का तंज: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा की कुछ याद है मुख्यमंत्री जी सहरसा के बारे में? आपने वैधनाथपुर पेपर मिल को मरा हुआ छोड़ दिया था. हजारों रोजगार था यहाँ. सहरसा रेलवे ओवरब्रिज को तो पूरा कराइयेगा? लोग बहुत परेशान हैं. ख़ैर आपका भी रिकॉर्ड रहेगा कि आपने सहरसा के अगल बगल जिलों को तो मेडिकल कालेज, यूनिवर्सिटी आदि दिया, पर सहरसा को कुछ नहीं दिया. सिर्फ पिकनिक मनाने निकल पड़ते हैं. जिसका कोई फलाफल नहीं निकलता है.
''न्याय यात्रा में जब मुख्यमंत्री जी सहरसा आए हुए थे तो मत्स्यगंधा को पर्यटन स्थल एवं उसके विकास व सौंदर्यीकरण का घोषणा किये थे. जो आज तक नहीं हुआ. महेषी में मां उग्रतारा स्थान को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने का घोषणा किया था, वह भी अभी तक नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री जी तिवारी गांव याद है? जहाँ 2 वर्ष पूर्व जल जीवन हरियाली यात्रा पर गए थे? आज वहां क्या हाल है जाकर देख लीजिये. आज इस गांव में न ही नल है न ही हरियाली, यह गांव पूरी तरह से उपेक्षित हो गया है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
भू-माफिया का हो गया है कब्जा: जब से राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनी है भू माफिया एवं राजस्व पदाधिकारी के गठजोड़ से शहर के ज्यादातर जमीन पर भू माफिया का कब्जा हो गया है. जिसके कारण लगातार अपराधिक घटना, गोलीकांड होता रहता है. ये सब कब तक चलेगा? नेता प्रतिपक्ष ने तिवारी गांव की भी याद दिलाई जहां दो साल पहले नल जल योजना के तहत काम करवाया था. आज यह गांव पूरी तरह से सरकारी उपेक्षा का शिकार हो गया है.