पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) गुरुवार को मसौढ़ी के जिलाल बिगहा निवासी शहीद बाल्मीकि यादव के घर पहुंचे. जहां उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा है कि हम सभी लोग आपके हर सुख दुख में साथ हैं. इसके साथ ही कहा कि बिहार में अराजकता फैला कर नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए बिहार वासियों को अपराधियों के हवाले छोड़ दिया है. बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है. राजधानी पटना में ही पिछले एक महीने में कई हत्याएं हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-सिवान: बदमाशों की फायरिंग में मारे गए सिपाही को नम आंखों से दी गयी विदाई
शहीद के परिजन से मिले विजय कुमार सिन्हा: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिवान जिले के सिसवन थाने में पोस्टेड मसौढ़ी निवासी बाल्मीकि यादव की मुठभेड़ में हत्या हुई है. यह हत्या दिखा रही है कि शासन और प्रशासन को अपराधियों के द्वारा दबाने का खेल शुरू हो गया है और इसके पीछे कहीं न कहीं सत्ताधारी दल के लोग ही होंगे, क्योंकि बिहार में इन दिनों शराब माफियाओं के सांठगांठ से शासन-प्रशासन चल रहा है. उसी में कई निर्दोष व्यक्तियों की जान चली जा रही है.
सरकार से जांच की मांग की: विजय सिन्हा ने कहा कि अब आम आदमी को छोड़िए पुलिस प्रशासन उसके निशाने पर है और लगातार उस मुठभेड़ हो रहा है. अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस के सामने उसका कोई डर भय नहीं हो रहा है. इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और यह पर्दा हटना चाहिए कि आखिर इस पूरे सांठगांठ में किन-किन लोगों की संलिप्तता है. पक्ष हो या विपक्ष कोई भी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
"बिहार में जिस तरह से अपराधीक घटनाएं बढ़ रही है, उससे आम आवाम दहशत में है. सिवान जिले में जिस तरह से जो घटना घटी है और 1 जवान शहीद हुआ है. उस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए. मुठभेड़ में 1 जवान का शहीद होना पुलिस प्रशासन की नाकामी भी है. इस पूरी घटना की जांच हो और पीड़ित परिजनो को सभी सरकारी लाभ अविलंब दिया जाए. मैं सरकार से मांग करूंगा कि जो भी सरकारी राहत सहायता राशि होती है, उन्हें दिया जाए और घटना की जांच हो."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
ये भी पढ़ें-सिवान में पटना के सिपाही की मौत: बेटी ने की 1 करोड़ रुपये और नौकरी की मांग