पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार पर अभिशाप है. किसानों के हितों को लेकर हम सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 30 जनवरी को महागठबंधन मानव श्रृंखला बनाएगा. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर विधानसभा सत्र परम्परागत तरीके से नहीं चलेगा तो हम सत्र का विरोध करेंगे. 3 या 4 दिन के विधानसभा सत्र की बात कही जा रही है हम उसका विरोध करेंगे और सीएम का घेराव करेंगे.
- नीतीश कुमार को चोर दरवाजे से सत्ता में आना है.
- कोरोना वैक्सीन आने दीजिये उसे लिया जायेगा.
- कोरोना वैक्सीन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने नहीं, जानकार लोगों ने बनाया है.
- पहले कोरोना टीका आने दीजिये, ऐसा न हो की यह भी जुमला हो जाय.
- अपराध को रोक पाने में सरकार फेल है.
- भ्रष्टाचार के मामले पर नीतीश कुमार को जवाब देना है.
- सरकार का काम है लॉ एंड ऑर्डर
- नीतीश कुण्डली देखकर प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं.
- विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.
- बजट सत्र छोटा करने और 3-4 दिन में निपटाने की तैयारी है.
- मौजूदा सरकार लोकतंत्र पर खतरा है.
- एक साल में चार दिन विधानसभा चली.
- बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलानी चाहिए.
- महागठबंधन की मांग है कि बजट सत्र पूरा चलना चाहिए.
- 30 जनवरी को महागठबधंन के सभी घटक दल के लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे.
- किसानों और बेरोजगारों की समस्या पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.
- सरकार के पास विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं है.
- सरकार ने परंपरागत तरीके से बजट सत्र नहीं चलाया तो हम सत्र का बायकॉट करेंगे.
- नीतीश कुमार जनता के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए काम करते हैं.