ETV Bharat / state

तेज प्रताप के पत्र पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी, बोले- किस मुंह से उपचुनाव में नीतीश कुमार मांगेंगे वोट - etv live

आरजेडी में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप यादव के द्वारा कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस को समर्थन किये जाने की बात को तेजस्वी ने इंकार किया है. वह सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोले और कहा कि मुख्यमत्री किस मुंह से वहां वोट मांगेंगे.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 11:05 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राष्ट्रीय जनता दल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले तेज प्रताप ने एक बार फिर उपचुनाव में जिस तरह से कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है, उससे राजद नेता सकते में हैं. हालांकि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने तेज प्रताप के ऐसे किसी पत्र की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर

हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां जदयू के विधायक थे. जिनकी कोरोना काल में मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन क्षेत्रों में जाकर किस मुंह से जनता से वोट मांगेंगे. आरजेडी में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में प्रचार करेंगे. तेज प्रताप के पत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे और देर शाम वह मुंगेर के लिए रवाना हो गए. जहां 19 अक्टूबर तक कैंप करेंगे. रविवार से तेजस्वी यादव तारापुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. दोनों सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सभी दलों के छोटे और बड़े नेता लगातार कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. जिससे दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव काफी रोचक हो गये हैं.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप को लेकर BJP के रुख पर RJD ने कहा- दूसरे के घर में ताक-झांक करना पुरानी आदत है

पटना: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राष्ट्रीय जनता दल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले तेज प्रताप ने एक बार फिर उपचुनाव में जिस तरह से कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है, उससे राजद नेता सकते में हैं. हालांकि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने तेज प्रताप के ऐसे किसी पत्र की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर

हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां जदयू के विधायक थे. जिनकी कोरोना काल में मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन क्षेत्रों में जाकर किस मुंह से जनता से वोट मांगेंगे. आरजेडी में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में प्रचार करेंगे. तेज प्रताप के पत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे और देर शाम वह मुंगेर के लिए रवाना हो गए. जहां 19 अक्टूबर तक कैंप करेंगे. रविवार से तेजस्वी यादव तारापुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. दोनों सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सभी दलों के छोटे और बड़े नेता लगातार कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. जिससे दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव काफी रोचक हो गये हैं.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप को लेकर BJP के रुख पर RJD ने कहा- दूसरे के घर में ताक-झांक करना पुरानी आदत है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.