ETV Bharat / state

धीरे-धीरे ही सही.. बन रही है बात! देखिए किस गर्मजोशी से तेजस्वी और सहनी ने मिलाया हाथ.. साथ में खाया खाना - Tejashwi Yadav met Mukesh Sahani

ईद के बहाने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की मुलाकात (Tejashwi Yadav met Mukesh Sahani) हुई है. सांसद महबूब अली कैसर के आवास पर दोनों ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाया और काफी देर तक बातचीत भी की. पढ़ें पूरी खबर...

ईद पर मिले तेजस्वी और मुकेश सहनी
ईद पर मिले तेजस्वी और मुकेश सहनी
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:26 PM IST

Updated : May 3, 2022, 7:44 PM IST

पटना: मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) एक साथ नजर आए. दोनों ने न केवल गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बैठकर बातें कीं, बल्कि एक ही टेबल पर बैठकर खाना भी खाया. मौका था ईद का, सो दोनों ने एक ही वक्त पर पहुंचकर नई राजनीतिक संभावनाओं को हवा दे दी.

ये भी पढ़ें: सहरसा में मुकेश सहनी पर बरसे तेजस्वी, कहा- 'हमें छोड़कर गए थे.. BJP ने ठग लिया'

ईद पर मिले तेजस्वी और मुकेश सहनी: दरअसल, खगड़िया से आरएलजेपी सांसद महबूब अली कैसर और सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी विधायक युसुफ सलाउद्दीन के घर पर ईद के मौके पर दावत का आयोजन था. जहां तेजस्वी और मुकेश सहनी की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और सोफे पर साथ बैठकर खूब बातें कीं. दोनों की मुस्कुराहट बता रही थी कि आने वाले दिनों में दोनों युवा नेता राजनीतिक तौर पर भी साथ आ सकते हैं.

क्या साथ आएंगे तेजस्वी और मुकेश सहनी?: इस मुलाकात को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान एक-दूसरे से मिलना और साथ में खुशियां मनाना अच्छी बात है. इससे सामाजिक समरसता कायम रहती है. हालांकि उन्होंने इसे राजनीतिक रंग नहीं देने की भी बात कही. याद दिलाएं कि पिछले दिनों जब राबड़ी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था, जब मुकेश सहनी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह बिहार से दूर रहने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे. उनकी जगह देव ज्योति ने शिरकत की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) एक साथ नजर आए. दोनों ने न केवल गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बैठकर बातें कीं, बल्कि एक ही टेबल पर बैठकर खाना भी खाया. मौका था ईद का, सो दोनों ने एक ही वक्त पर पहुंचकर नई राजनीतिक संभावनाओं को हवा दे दी.

ये भी पढ़ें: सहरसा में मुकेश सहनी पर बरसे तेजस्वी, कहा- 'हमें छोड़कर गए थे.. BJP ने ठग लिया'

ईद पर मिले तेजस्वी और मुकेश सहनी: दरअसल, खगड़िया से आरएलजेपी सांसद महबूब अली कैसर और सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी विधायक युसुफ सलाउद्दीन के घर पर ईद के मौके पर दावत का आयोजन था. जहां तेजस्वी और मुकेश सहनी की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और सोफे पर साथ बैठकर खूब बातें कीं. दोनों की मुस्कुराहट बता रही थी कि आने वाले दिनों में दोनों युवा नेता राजनीतिक तौर पर भी साथ आ सकते हैं.

क्या साथ आएंगे तेजस्वी और मुकेश सहनी?: इस मुलाकात को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान एक-दूसरे से मिलना और साथ में खुशियां मनाना अच्छी बात है. इससे सामाजिक समरसता कायम रहती है. हालांकि उन्होंने इसे राजनीतिक रंग नहीं देने की भी बात कही. याद दिलाएं कि पिछले दिनों जब राबड़ी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था, जब मुकेश सहनी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह बिहार से दूर रहने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे. उनकी जगह देव ज्योति ने शिरकत की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 3, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.