पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,261 नए मामले सामने आए. वहीं, 3 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,87,951 हो गई है. बिहार में फिलहाल कोविड-19 के 11,926 ऐक्टिव मामले हैं.
रिकवरी रेट 93.17 फीसदी
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,314 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, अभी तक कुल 1,75,109 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 93.17 फीसदी हो गया है.
915 संक्रमितों की मौत
पिछले 24 घंटे में कुल 1,08,194 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई. वहीं, अभी तक कुल 77,01,839 नमूनों की जांच हो चुकी है. कोरोना से अभी तक कुल 915 लोगों की मौत भी हो चुकी है.