पटना: त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में सभी पंचायत समितियों (Panchayat samiti) की मसौढ़ी (Masaurhi) में सोमवार को इस सत्र की अंतिम बैठक बुलाई गई. जहां पर 5 साल के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली
योजनाओं के कार्यों की समीक्षा
सभी पंचायत के पंचायत समिति और मुखिया इस बैठक में शामिल हुए और विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई. इसके तहत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी इस कार्य में शामिल हुए.
प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी आदि विभिन्न विभागों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: World Blood Donation Day: क्यों महादान है रक्तदान, किसलिए मनाते हैं वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे? जानें..
प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
सभी पदाधिकारियों ने सरकार की ओर से चल रही सभी योजनाओं की चर्चा की. कई जगहों पर जो भी शिकायतें रहीं, पंचायत समिति ने खुलकर उन पर अधिकारी के खिलाफ बोला और सभी क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार हुई. अंत में सभी पंचायत समितियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.