पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 13534 नए मामले सामने आए. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 2748 नए संक्रमित मिले. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 109945 हो गई है. जबकि राजधानी पटना में सर्वाधिक एक्टिव मरीज है. यहां इनकी संख्या 17590 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार रविवार के दिन प्रदेश में कोरोना से 97 मरीजों की मौत हुई है. जो कि अब तक प्रदेश में 1 दिन में मौतों की संख्या का सर्वाधिक है. अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2739 हो गया है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बिहार का 77.36% रह गया है. जबकि बीते 24 घंटे में 89393 सैंपल की जांच हुई है.
इसे भी पढ़े: पटना: मीठापुर में 10 मई तक नहीं खुलेंगी सब्जी की दुकानें, सर्वसम्मति से दुकानदारों ने लिया निर्णय
जांच केंद्रों पर कम संख्या में हो रही जांच
प्रदेश में कोरोना जांच के किट में लगातार शॉर्टेज की खबरें सामने आ रही हैं चाहे एंटीजन कीट हो या फिर आरटीपीसीआर कीट, इनकी कमी की वजह से कई जांच केंद्रों पर काफी कम संख्या में ही जांच हो रही हैं. यही वजह है कि पिछले 2 दिनों से प्रदेश में जो जांच का लक्ष्य रखा गया है. कम से कम एक लाख जांच का वह पूरा नहीं हो पा रहा है और जितना जांच हो रहा है उसमें भी काफी संख्या में संक्रमित निकल रहे हैं. प्रदेश में जिस प्रकार से संक्रमण फैला है अब किट की कमी होने लगी है और अब लोगों का समय पर जांच भी नहीं हो पा रहा है.
पीएमसीएच में एडमिट हैं 102 मरीज
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो अस्पताल में वर्तमान समय में 102 मरीज एडमिट हैं. 90 मरीज वेंटीलेटर के सपोर्ट पर हैं जबकि रविवार के दिन 3 मरीजों को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और 14 नए मरीज एडमिट हुए हैं. अस्पताल के जनरल वार्ड में सिर्फ तीन बेड खाली हैं और आईसीयू वार्ड के सभी 25 बेड फुल हैं. बीते 24 घंटे में अस्पताल में कोरोना से 9 मरीजों की जान गई है. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. पीएमसीएच में वर्तमान समय में कोरोना वार्ड में इलाजरत 102 मरीजों में 36 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के हैं. जबकि पीएमसीएच में कोविड-19 वार्ड से इतर अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी में भी 4 एक्टिव मरीज मौजूद है.
इसे भी पढ़े: अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगी टीनएजर्स के लिए भी कोरोना की वैक्सीन- डॉ. दिवाकर तेजस्वी
वैक्सीनेशन अभियान में आई गिरावट
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन की बात करें तो वैक्सीनेशन अभियान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार के दिन प्रदेश भर में 59835 लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ. 31042 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है जबकि 28793 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. प्रदेश में अब तक 6046226 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है, जबकि 1249939 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है.