ETV Bharat / state

Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू, राबड़ी समेत 17 को समन, तेजस्वी बोले- 'ये सब चलता रहेगा' - Bihar Land for Job Scam Case

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 8:33 PM IST

तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि यह यह ना कोई पहला मामला ना आखिरी मामला है, यह सब चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: 'CBI और ED की कार्रवाई से डराना चाहती है BJP, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं'- तेजस्वी

लालू, राबड़ी समेत 17 को समन : बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है. गुरुवार को दिल्ली कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि जांच एजेंसी को तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत मिल गई है. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज (22 सितंबर) की तारीख तय की थी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कोर्ट में CBI ने क्या कहा था ? : सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई ने बताया था कि जिन तीन आरोपियों पर केस चलाने की अनुमति मिली है. सभी घोटाले के समय मंत्रालय में अधिकारी थे और इनकी मिलीभगत से घोटाला हुआ था.

लालू को समन.. क्या बोले मनोज झा? : वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को समन भेजने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, इन लोगों (पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह) ने फैसला किया है कि किसी भी विपक्ष के नेता के बंद केस को खुलवाना पड़े तो खुलवाया जाए.

''इन्हें 2024 लोकसभा चुनाव की चिंता है. लालू यादव की आवाज दमदार है. लालू यादव का परिवार राजनीतिक तौर पर सक्रिय है और उनकी राजनीति को पंचर करने की क्षमता रखता है, मुझे लगता है कि ये सब इसलिए किया जा रहा है.'' - मनोज झा, आरजेडी सांसद

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम ? : बता दें कि लैंड पर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे नियमों की अनदेखी करते हुए ग्रुप-डी में नौकरी दी. वहीं सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि ग्रुप डी में नौकरी के बदले जमीन ली गई, जो सस्ते दामों में बेच दी गई थीं.

तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि यह यह ना कोई पहला मामला ना आखिरी मामला है, यह सब चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: 'CBI और ED की कार्रवाई से डराना चाहती है BJP, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं'- तेजस्वी

लालू, राबड़ी समेत 17 को समन : बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है. गुरुवार को दिल्ली कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि जांच एजेंसी को तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत मिल गई है. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज (22 सितंबर) की तारीख तय की थी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कोर्ट में CBI ने क्या कहा था ? : सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई ने बताया था कि जिन तीन आरोपियों पर केस चलाने की अनुमति मिली है. सभी घोटाले के समय मंत्रालय में अधिकारी थे और इनकी मिलीभगत से घोटाला हुआ था.

लालू को समन.. क्या बोले मनोज झा? : वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को समन भेजने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, इन लोगों (पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह) ने फैसला किया है कि किसी भी विपक्ष के नेता के बंद केस को खुलवाना पड़े तो खुलवाया जाए.

''इन्हें 2024 लोकसभा चुनाव की चिंता है. लालू यादव की आवाज दमदार है. लालू यादव का परिवार राजनीतिक तौर पर सक्रिय है और उनकी राजनीति को पंचर करने की क्षमता रखता है, मुझे लगता है कि ये सब इसलिए किया जा रहा है.'' - मनोज झा, आरजेडी सांसद

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम ? : बता दें कि लैंड पर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे नियमों की अनदेखी करते हुए ग्रुप-डी में नौकरी दी. वहीं सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि ग्रुप डी में नौकरी के बदले जमीन ली गई, जो सस्ते दामों में बेच दी गई थीं.

Last Updated : Sep 22, 2023, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.