पटना: लालू समर्थकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. लालू यादव (Lalu Yadav) अभी भी दिल्ली में ही हैं और वहीं इलाज करवाएंगे. ये बातें दिल्ली रवाना होने से पहले राबड़ी देवी (Rabri devi) ने कहीं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही आरजेडी के हवाले से ये खबरें आईं थी की लालू यादव 20 अक्टूबर को बिहार आएंगे साथ ही प्रदेश में हो रहे दो सीटों के उपचुनाव में प्रचार भी करेंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- ...तो लालू के घर 'अच्छे दिन आने वाले हैं', तस्वीर तो यही कहती है लौट रही खुशियां
राबड़ी देवी दिल्ली रवाना हो रहीं थी तभी मीडिया कर्मियों ने एयरपोर्ट पर उनसे सवाल पूछ लिया कि आखिर लालू जी कब आएंगे? इसके जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि लालू जी बिहार नहीं आएंगे वो दिल्ली में ही इलाज कराएंगे. वहीं, मीडिया ने जब पूछा कि बिहार में उपचुनाव चल रहे हैं लालू जी उसके प्रचार के लिए आने वाले थे ऐसे में कौन जीतेगा तो उन्होंने कहा कि- राजद की जीत पक्की है. राष्ट्रीय जनता दल ही जीतेगा.
'लालू जी बिहार नहीं आएंगे वो वहीं (दिल्ली) रहकर इलाज कराएंगे, दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में RJD की जीत होगी'- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राबड़ी देवी जब पटना आईं थी तो उन्होंने लालू के बिहार जल्द आने की बात कही थी. लेकिन अब उनके दिल्ली लौटने और लालू के इलाजरत करने की बात से लालू यादव के समर्थकों में काफी निराशा. उनके इंतजार के साथ साथ लालू के सेहत की चिंता भी लालू समर्थकों में बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी से मिलने गये तेजप्रताप, 15 मिनट में वापस लौटे
राबड़ी देवी के बिहार आने से तेज प्रताप पर हो रहे हमले में कमी आई है. पार्टी के नेता भी अब बयानबाजी से बच रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर पूरा मामला सेट कर राबड़ी देवी दिल्ली लौट गईं हैं. ऐसी सियासी गलियारे में चर्चा जोर पकड़ रही है.
आपको बता दें कि सजायाफ्ता लालू यादव को बेल मिलने के बाद दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली में रखा गया है. ये बात खुद लालू यादव भी कह चुके हैं. वो एम्स के डॉक्टरों के कहने पर ही दिल्ली में रुके हुए हैं. फिलहाल लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रूके हुए हैं.