-
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के…
">आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 30, 2023
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के…आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 30, 2023
देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के…
पटना: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार की रात भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इस हादसे में दो पैसेंजर ट्रेनें आपस में टकरा गईं. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और लगभग 50 लोग घायल बताए जाते हैं. रेल हादसे पर चिंता जताते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने X पर एक पोस्ट किया है.
आंध्र प्रदेश रेल हादसे पर लालू ने जाहिर किया दुख: लालू यादव ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही लालू ने ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
'निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया': लालू यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है. निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया.
हादसे में 13 लोगों की मौत: बता दें कि विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के कंटाकपल्ली में यह ट्रेन हादसा रविवार रात को हुआ. विशाखा से रायगड़ा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और पलासा से विजयनगरम की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई. रेलवे अधिकारी के अनुसार इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, वहीं पचास गंभीर रूप से जख्मी हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तीव्र गति से चलाने का निर्देश दिया है.