पटना: पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol and Diesel Prices) बेहताशा बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर है. इस कड़ी में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ( RJD chief Lalu Yadav ) ने ट्वीट के जरिए तेल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: लालू का पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तंज, कहा- डबल इंजन सरकार का 'विशेष पैकेज'
ट्टवीट कर केंद्र सरकार साधा निशाना
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि डबल पावर के दम पर डबल इंजन की सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई दी है. बता दें कि पूरे देश में तेल की कीमतों में उछाल आया है. अब बिहार में तेल की कीमतों ने शतक लगा दिया है.
-
ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021
वहीं, आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी को लेकर मुजफ्फरपुर सीजीएम में सामाजिक कार्यकर्ता ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान के खिलाफ परिवाद दायर किया है.